ब्राजील में बाढ़ व लैंडस्लाइड होने से मची तबाही, 94 की मौत और 400 से अधिक लोग हुए बेघर

 
ब्राजील में बाढ़ व लैंडस्लाइड होने से मची तबाही, 94 की मौत और 400 से अधिक लोग हुए बेघर

ब्राजील (Brazil) में बाढ़ आने और लैंडस्लाइड होने से चारो ओर तबाही मच गई है. इस दोनों कारणों से अब तक 94 लोगों को मौत हो चुकी है और लगभग 400 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. इसके अलावा अभी भी मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम तेजी के साथ जारी है. वहीं इस घटना पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने कहा है कि 'दुख की इस घड़ी में वह जनता के साथ खड़े हैं'.

दरअसल, यह घटना बीते मंगलवार को हुई है जिसके बाद से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं लोग अब भी अपने परिजनों को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं राजधानी के सरकारी अभियोजन कार्यालय ने बुधवार को अपने बयान में कहा है कि उसने लापता हुए 35 लोगों के नामों की लिस्ट तैयार की है.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक दिन के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसमें घर पानी के बहाव के साथ बहते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही घरों के बाहर खड़ी कारें भी मलबे के साथ बही जा रही हैं. राजधानी के गवर्नर क्लॉडियो कास्ट्रो ने जानकारी दी है कि मलबे में दबे 24 लोगों को जिंदा निकाला गया है.

'बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या'

वहीं इस मामले पर शहर के मेयर रूबेंस बोमटेंपो ने कहा है कि हमें अभी सही संख्या की जानकारी नहीं है. लेकिन आगे वह कहते हैं कि ये सबके लिए बेहद मुश्किल भरा दिन था.’ इसके अलावा रियो डी जनेरियो के गवर्नर क्लॉडियो कास्त्रो ने जानकारी दी है कि अभी रेस्क्यू चल रहा है, इसलिए मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, अभी भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं.

Mystery of Kailasa Temple: एलोरा की गुफाओं में स्थित है ये मंदिर, जानें इससे जुड़े कई रहस्य

https://youtu.be/7iAbkk_udBE

ये भी पढ़ें: हरकती महिला टीचर ने बच्चों के केक में मिला दिया था पति का ‘Sperm’, कोर्ट ने दी 1 साल की सजा

Tags

Share this story