महंगाई की मार! पाकिस्तान में 150 रुपए किलो बिक रहा आटा, दो वक्त की रोटी खाना भी हुआ मुश्किल

 
महंगाई की मार! पाकिस्तान में 150 रुपए किलो बिक रहा आटा, दो वक्त की रोटी खाना भी हुआ मुश्किल

पड़ोसी देश पाकिस्तान (Inflation in Pakistan) की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन काफी खराब होती जा रही है. इस वजह से वहां की जनता भी महंगाई से एकदम त्रस्त है. वहीं इस समय पाकिस्तान में आटा 150 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचने वाला है क्योंकि इस समय वह 140 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इस तरह ही पेट्रोल के दाम भी वहां पर काफी हाई चल रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों का वाहन चलाना भी दूभर हो गया है.

द डॉन की एक रिपोर्ट से मिली जानकारी अनुसार इसी तरह फाइन और सुपर फाइन किस्म के आटे की कीमतें एक सप्ताह पहले के 108 रुपये प्रति किलोग्राम और पिछले महीने के 105 रुपये से बढ़कर 118 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं. वहीं चक्की के आटे की कीमत एक महीने पहले 120 रुपये से बढ़कर 140 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी है. अब रेट बढ़कर 150 रुपए पहुंचने के आसार हैं.

WhatsApp Group Join Now

आटा लेने के लिए दुकानों के बाहर लगी हैं लाइनें

सूत्रों से पता चला है कि शहर में आटा लेने के लिए दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. जिसकी वजह से लोग लेने के लिए इधर से उधर घूमते फिर रहे हैं. हालांकि गेंहू के साथ वहां पर चावलों की भी कमी है. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि पहले आई बाढ़ ने काफी सारी फसलों को नष्ट कर दिया था.

आटा मिलों के पास है गेहूं का सीमित स्टॉक

वहीं, मार्केट एसोसिएशन का कहना है कि आटा मिलों के पास गेहूं का सीमित स्टॉक है. इस वजह से आटा मिलें सीमित मात्रा में बाजार को आटा दे रही हैं. सिंध के लिए पाकिस्तान फ्लोर मिल्स एसोसिएशन (पीएफएमए) के अध्यक्ष आमिर अब्दुल्ला का कहना है कि 100 किलो गेहूं के बैग की कीमत खुले बाजार में एक हफ्ते पहले 9,300 रुपये से बढ़कर 10,200 रुपये हो जाने के बाद फाइन और सुपर फाइन किस्मों की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा देखा गया है.

ये भी पढ़ें: इस्लामाबाद में हमलावर ने पुलिस से घिरता देख खुद को विस्फोटक से उड़ाया, तीन फरार

Tags

Share this story