तालिबान के डर से अफ़ग़ान छोड़कर अब जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी कर रहा यह पूर्व मंत्री, तस्वीरें वायरल
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से लोगों के साथ-साथ नेताओं में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. कई नेता काबुल छोड़कर दूसरे देश में शरण ले रहे हैं. राष्ट्रपति अशरफ गनी भी फिलहाल यूएई की शरण में हैं. हालांकि, हम आपको बताने वाले हैं अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री के बारे में, जो कभी सूट-बूट पहनकर, चारों ओर सुरक्षा के घेरे में रहते थे लेकिन हालात इतने बदले कि अब वह जर्मनी की सड़कों पर पिज्जा डिलिवरी का काम करते दिख रहे हैं.
इसलिए बने Delivery Boy
एक जर्मन पत्रकार ने अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री (Former Afghan Communications Minister) की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. पत्रकार ने पूर्व मंत्री से बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के हाल और अपने बारे में बताया. सैयद अहमद शाह सआदत (Sayed Ahmad Shah Saadat) पिछले साल के आखिरी में अपने पद से इस्तीफा देकर जर्मनी चले आए थे. मुल्क छोड़ने के बाद उन्होंने कुछ समय अच्छे से बिताया, लेकिन जब पैसा खत्म होने लगा तो उन्हें जीवनयापन के लिए पिज्जा डिलीवरी बॉय का काम करना पड़ा.
बेहद पढ़े लिखे मंत्री है सैयद अहमद शाह
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की जानकारी के मुताबिक, सैयद अहमद शाह सादत 2020 दिसंबर में ही काबुल छोड़कर जर्मनी भाग आए थे. सद्दत बेहद पढ़े लिखे भी हैं, उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में MScs किया है. साथ ही वो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी हैं. सैयद अहमद शाह ने दुनियाभर के 13 बड़े शहरों में 23 साल अलग-अलग तरह का काम किया है. लेकिन शायद देश छूटा तो किस्मत ने भी साथ छोड़ दिया. इतना पढ़ लिखकर भी वो घर-घर पिज्जा पहुंचाने के लिए मजबूर हैं.
सैयद अहमद शाह ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में मुझे इस शहर में रहने के लिए कोई काम नहीं मिल रहा था, क्योंकि मुझे जर्मन भाषा नहीं आती है. पिज्जा डिलीवरी का काम फिलहाल मै सिर्फ जर्मन भाषा सीखने के लिए कर रहा हूं. इस नौकरी के जरिए मैं शहर के अलग-अलग हिस्से में घूमकर लोगों से मिल रहा हूं, ताकि आने वाले दिनों में खुद को निखारकर दूसरी नौकरी पा सकूं.
ये भी पढ़ें: तालिबान राज में फ़िल्म कलाकारों पर संकट, कहा- ‘बदल ले अपना पेशा’