1971 में पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेश में किए नरसंहार पर माफ़ी मांगे पाकिस्तान: पूर्व PAK राजनयिक

 
1971 में पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेश में किए नरसंहार पर माफ़ी मांगे पाकिस्तान: पूर्व PAK राजनयिक

पाकिस्तान (Pakistan) ने जिस तरह बांग्लादेश (Bangladesh) में लोगों पर अत्याचार किए हैं, इस बात की गवाह सारी दुनिया है. इस कारण पाकिस्तान से हमेशा से ही मांग की जाती रही है, वह बांग्लादेश में किए गए नरसंहार (Genocide) के लिए औपचारिक रूप से माफी मांगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी कड़ी में, एक पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक ने कहा है कि इस्लामाबाद (Islamabad) को 1971 में अपनी सेना द्वारा किए गए ‘नरसंहार’ के लिए बांग्लादेश से औपचारिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

2008 से 2011 तक अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तानी फौज को 1971 में बांग्लादेश में किए गए नरसंहार के लिए वहां के लोगों से औपचारिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

https://twitter.com/husainhaqqani/status/1376906742919991301?s=20

बतादें भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद 1947 में पूर्वी पाकिस्तान कहलाने वाला बांग्लादेश 1971 में आजाद होकर सम्प्रभु देश बना था. इसमें देश के स्वतंत्रता सेनानियों और भारत की सेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आधिकारिक रूप से बांग्लादेश का मुक्ति संग्राम नौ महीने चला था. इसमें करीब 30 लाख लोग मारे गए थे, जिसमे हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ था.

WhatsApp Group Join Now

'बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान: मुक्ति संग्राम के आदर्श नेता’ विषय पर संपन्न वर्चुअल चर्चा में हक्कानी ने कहा, ‘शेख मुजीब को जेल में डालने और बांग्लादेशियों की हत्या जैसी सैन्य कार्रवाई हुई. आज तक कोई माफी नहीं मांगी गई. माफी मांगना सबसे जरूरी है. पाकिस्तान के लोगों को अपनी सरकार से कहना चाहिए कि वह 1971 में पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए सभी अत्याचारों के लिए बांग्लादेश की जनता से माफी मांगे.’

गौरतलब है कार्यक्रम का आयोजन बेल्जियम और लक्जमबर्ग में बांग्लादेश के दूतावास और ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के मिशन ने किया था.

ये भी पढ़ें: Imran ने ली भारत से दुश्मनी, अनुच्छेद 370 की वापसी तक लगाया प्रतिबंध

Tags

Share this story