Benedict XVI Death: सबसे बड़े कैथलिक धर्मगुरु रहे बेनेडिक्ट का निधन, 95 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

 
Benedict XVI Death: सबसे बड़े कैथलिक धर्मगुरु रहे बेनेडिक्ट का निधन, 95 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

Benedict XVI Death: कैथलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु रहे पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें (XVI) का शनिवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी सेहत बेहद खराब थी। वेटिकन के स्पोक्सपर्सन माटेओ ब्रूनी ने बताया कि शनिवार सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर पोप बेनेडिक्ट ने अंतिम सांस ली। 2 जनवरी 2023 को उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सेंट पीटर बेसिलिका में रखा जाएगा। हालांकि, अंतिम संस्कार की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

2013 में पद से इस्तीफा दे दिया

पोप बेनेडिक्ट ने 2013 में पद से इस्तीफा दे दिया था। पद छोड़ते समय पोप बेनेडिक्ट ने गिरती सेहत को अपने इस्तीफे की वजह बताया था। उस समय फाइल की गई CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, बेनेडिक्ट से पहले 1415 में पोप ग्रेगरी XII ने पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, तब ईसाइयों के दो गुटों का झगड़ा इसकी वजह बनी थी। इस तरह, करीब 600 साल के इतिहास में पोप के पद से इस्तीफा देने वाले वे पहले पोप थे।

WhatsApp Group Join Now

दुनिया ने शोक जताया


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप बेनेडिक्ट सोलहवें के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा- पोप बेनेडिक्ट के निधन से दुखी हूं। उन्होंने अपना पूरा जीवन चर्च और ईसा मसीह को समर्पित कर दिया। उन्हें समाज के लिए उनकी सेवा के लिए याद किया जाएगा।

https://twitter.com/narendramodi/status/1609141913315057671?s=20&t=RHC1t5LixxRpUuDlY_45kA

ये भी पढ़ें- Corona Prevention Tips: Pulmonologist से जानें कितना खतरनाक है कोरोना का ये नया वैरकिएंट, बचाव के लिए अभी से करें ये काम

Tags

Share this story