भारत और वैक्सीन को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates ने दिया चौंकाने वाला बयान

 
भारत और वैक्सीन को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates ने दिया चौंकाने वाला बयान

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को बूरी तरह से प्रभावित किया है. आयेदिन मौत का आकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं ऐसे वक्त में भारत को विश्व समुदाय का भरपूर साथ मिला.

लेकिन इस बीच टेक जगत की जानी-मानी हस्ती और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates)  ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. दरअसल बिल गेट्स ने कहा कि गरीब देशों को कोरोना वैक्सीन बनाने का फॉमूर्ला नहीं दिया जाना चाहिए था. ये गलत है.

बता दें कि स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जब बिल गेट्स से पूछा गया कि क्या इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ को बदलना संभव होगा, जिससे कोविड वैक्सीन का फॉर्मूला शेयर करने में सक्षम हो सके.

इसका जवाब देते हुए बिल गेट्स ने कहा, 'कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला विकासशील देशों को नहीं दिया जाना चाहिए. इस वजह से विकासशील और गरीब देशों को कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन उन्हें वैक्सीन का फॉर्मूला नहीं मिलना चाहिए.'

WhatsApp Group Join Now

इतना ही नहीं बिल गेट्स ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, 'भले ही दुनिया में वैक्सीन बनाने वाली बहुत सी फैक्टरियां हैं और लोग टीके की सुरक्षा को लेकर बहुत ही गंभीर हैं. फिर भी दवा का फार्मूला नहीं दिया जाना चाहिए.'

हालंकि उन्होंने आगे कहा कि, 'यूएस की जॉनसन एंड जॉनसन फैक्ट्री और भारत की एक फैक्टरी में अंतर होता है. वैक्सीन को हम अपने पैसे और अपनी विशेषज्ञता से बनाते हैं. वैक्सीन फॉर्मूला किसी रेसिपी की तरह नहीं है कि इसे किसी के भी साथ शेयर किया जा सके.

इसके लिए बहुत अधिक सावधानी रखनी होती है, टेस्टिंग करनी होती है, ट्रायल्स करने होते हैं. वैक्सीन बनने के दौरान की हर चीज बहुत ही सावधानी से देखनी होती है.'

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक? WHO बोला, इस पर तत्काल रिसर्च की जरूरत

Tags

Share this story