उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा पर फ़्रांसिसी राष्ट्रपति ने जताई संवेदना, भारत के साथ फ्रांस

 
उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा पर फ़्रांसिसी राष्ट्रपति ने जताई संवेदना, भारत के साथ फ्रांस

उत्तराखंड के चमोली जिले के ऋषिगंगा घाटी में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही के बीच फ्रांस ने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद फ्रांस पूरी तरह से भारत के साथ एकजुट है, जिसमें 100 से अधिक लोग लापता हो गए हैं . हमारी संवेदना उनके और उनके परिवारवालों के साथ है .

पीएम मोदी ने क्या किया था ट्वीट

https://twitter.com/narendramodi/status/1358330186337570817?s=20

पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं. भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और राष्ट्र सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है . वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात कर रहे हैं और एनडीआरएफ की तैनाती, बचाव कार्य और राहत कार्यों में अपडेट प्राप्त कर रहे हैं. इसी ट्वीट पर राष्ट्रपति मैक्रों ने जबाव में भारत के साथ खड़े होने की बात लिखी है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/EmmanuelMacron/status/1358419139682066432?s=20

क्या हैं अभी उत्तराखंड के हालात
उत्तराखंड में हादसे वाली जगहों पर राहत और बचाव का कार्य अब भी जारी है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और उत्तराखंड पुलिस के जवान लगातार लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं। रात होने के कारण रोशनी की व्यवस्था कर राहत अभियान को चालू रखा जा रहा है। अभी तक 32 लोगों के शव मिले हैं, जबकि 150 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है।

Tags

Share this story