G-20 Summit Bali: हाथ मिलाने के बाद शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच क्या हुई थी बात? अब हुआ खुलासा

G-20 Summit Bali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीने के राष्ट्रपति शी जिनफिंग की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे से हाथ मिला रहे है। इस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई उसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने 27 जुलाई को दी है।इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई थी, इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पिछले साल जी-20 समिट में डिनर के दौरान दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया और द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने की आवश्यकता पर बात की थी।
अरिंदम बागची ने मुलाकात को लेकर क्या कहा ?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया, पिछले साल बाली में आयोजित रात्रि भोज के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनफिंग ने एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया था और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने की जरूरत पर बात की थी।बागची ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, हमने दृढ़तापूर्वक कहा है कि पूरे मुद्दे के समाधान की कुंजी भारत-चीन सीमा के पश्चिमी क्षेत्र पर एलएसी पर स्थिति को हल करना और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल करना है।' उनकी यह टिप्पणी तब आई जब उनसे बाली में दोनों शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत में बनी सहमति के चीन के दावे के बारे में पूछा गया।
चीनी राजनयिक और अजीत डोभाल की मुलाकात
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, दो दिन पहले जोहान्सबर्ग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और शीर्ष चीनी राजनयिक वांग यी के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने दावा किया था कि शी जिनपिंग और मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने पर एक महत्वपूर्ण सहमति पर पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- जंक फूड और खराब डाइट से घट रही ब्रिटिश बच्चों की औसत हाइट, स्टडी में आया चौंकाने वाला दावा