G20 के फॉरेन मिनिस्टर्स की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान, ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए बताया कौन है जिम्मेदार

 
G20 के फॉरेन मिनिस्टर्स की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान, ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए बताया कौन है जिम्मेदार

G20 ForeignG20 Foreign Ministers Meeting: आज से G20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। इसमें US, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस समेत दुनिया की 20 बड़ी इकोनॉमीज के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। मीटिंग के इनॉगरल सेशन में PM मोदी ने कहा- कई साल की प्रगति के बाद आज हमारे सामने रिस्क है कि कहीं हम सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स में पीछे की तरफ न चले जाएं।

विकासशील देश कर्ज तले दबे: PM

प्रधानमंत्री ने कहा- कई विकासशील देश इस समय फूड और एनर्जी सिक्योरिटी के लिए ऐसे कर्ज तले दबे हैं, जिन्हें वे संभाल नहीं पा रहे। अमीर देशों ने जो ग्लोबल वॉर्मिंग की है, उससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब देश ही हैं। इसी के चलते भारत ने G20 प्रेसिडेंसी के तहत ग्लोबल साउथ की आवाज बनने की कोशिश की है।

WhatsApp Group Join Now

भारत का दबदबा

LAC पर तनाव के बावजूद चीन किसी भी सूरत में भारत जैसा बड़ा मार्केट खोने का जोखिम नहीं उठा सकता। दूसरी तरफ, भारत है। उसका डोमेस्टिक मार्केट और मिडिल क्लास ही इतना बड़ा है कि उसे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। कोविड-19 के करीब तीन साल के दौर में यह साफ तौर पर नजर भी आया। जहां दुनिया की बड़ी इकोनॉमीज जबरदस्त प्रेशर में थीं तो भारत की ग्रोथ रेट पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। दुनिया के कई एक्सपर्ट और रेटिंग एजेंसी पहले ही कह चुकी हैं कि इस साल भारत की ग्रोथ रेट 6.7% रहेगी, ये दुनिया में सबसे ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें: US-China आसमान में चीन पायलट ने दी अमेरिकी जेट को धमकी, कहा- ”आगे आए तो अंजाम ठीक नहीं होगा”

Tags

Share this story