भारत सहित पांच मुल्कों से जर्मनी ने हटाया यात्रा प्रतिबंध, जानें कारण

 
भारत सहित पांच मुल्कों से जर्मनी ने हटाया यात्रा प्रतिबंध, जानें कारण

कोरोनाकाल में लंबे समय से यूरोपीय मुल्क जर्मनी घूमने का मन बना रहे भारतीयों के लिए राहत की ख़बर आई है. दरअसल, जर्मनी ने कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से प्रभावित भारत, ब्रिटेन सहित तीन अन्य मुल्कों के यात्रियों पर लगे यात्रा प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है.

भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने कहा, मंगलवार यानी आज से जर्मनी उन पांच देशों के लिए एंट्री पर लगे बैन और आसान यात्रा नियमों को हटा रहा है, जहां डेल्टा वेरिएंट सामने आया है.

कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

हालांकि बता दें कि अब जर्मनी जाने के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी. इसके अलावा 5 से 10 दिनों तक क्वारंटाइन में भी रहना होगा. रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिम्मेदार जर्मन फेडरल गवर्नमेंट एजेंसी ‘रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट’ ने कहा कि भारत, नेपाल, रूस, पुर्तगाल और ब्रिटेन को ‘वेरिएंट के चिंता वाले मुल्कों’ के मौजूदा कैटेगरी से हटा दिया गया है. इस तरह उन यात्रियों के लिए जर्मनी की यात्रा आसान हो जाएगी, जो जर्मनी के निवासी या नागरिक नहीं हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान- अमेरिकी फ़ौज के जाते ही तालिबान ने नागरिकों के लिए बनाए कट्टर नियम

Tags

Share this story