Germany Shooting: जर्मनी के गिरजाघर में अंधाधुंध फायरिंग, 7 की मौत, कई हुए घायल

 
Germany Shooting: जर्मनी के गिरजाघर में अंधाधुंध फायरिंग, 7 की मौत, कई हुए घायल

Germany Shooting: जर्मनी शहर हैम्बर्ग से बुरी खबर सामने आई है. हैम्बर्ग के एक चर्च में रविवार को अचानक फायरिंग हो गई. घटना में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कम से कम सात लोगों की जान भी चली गई. मृतकों की संख्या बढ़ने आशंका जताई गई है.

हैम्बर्ग पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि अलस्टरडॉर्फ इलाके में स्थित यहोवा विटनेस चर्च (Jehovah's Witness) में गोलीबारी की यह घटना हुई. मौके पर बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. हैम्बर्ग पुलिस ने ट्वीट किया कि हम फिलहाल हमले के कारणों की जांच कर रहे हैं.

पुलिस ने किया ये ट्वीट (Germany Shooting)

पुलिस ने ट्वीट किया कि शुरुआती जांच के मुताबिक ग्रॉस बोरस्टेल जिले में डेलबोगे स्ट्रीट पर विटनेस चर्च में गोलीबारी की गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कुछ की जान भी गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन के बीच आसपास रहने वाले निवासियों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1633948996837298177?s=20

रात नौ बजे के आसपास हुई गोलीबारी की घटना

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे के बाद गोलीबारी की घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिली. अधिकारी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे तो कई लोगों को गंभीर रूप से घायल और कुछ को मृत पाया. उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने तक भी ऊपर से गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही थी. जब पुलिस अधिकारी ऊपर गए तो उन्हें एक और व्यक्ति मृत मिला.

पिछले कुछ साल में जर्मनी में बढ़े हमले

जर्मनी में हाल के कुछ वर्षों में जिहादियों और चरमपंथियों की ओर से कई हमले किए गए हैं. दिसंबर 2016 में बर्लिन के क्रिसमस बाजार में इस्लामवादी चरमपंथियों की ओर से किए गए सबसे घातक ट्रक भगदड़ में 12 लोग मारे गए थे. वहीं, ट्यूनीशियाई में भी कुछ दिन पहले हमला हुआ था.

ये भी पढ़ें: International Womens Day 2023- ऐसे हुई थी इंटरनेशनल वुमेंस डे मनाने की शुरुआत, जानें इस बार की क्या है थीम

Tags

Share this story