Google का तालिबान पर डिजिटल वार- 'अफगान सरकार के ईमेल अकाउंट्स को किया बंद'
गूगल (Google) ने तालिबान को बड़ा झटका देते हुए अफगानिस्तान सरकार के कुछ सरकारी ईमेल खातों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तालिबान पूर्व सरकार के अधिकारियों के ईमेल उकाउंट्स तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है. बताया गया है कि गूगल द्वारा ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि अफगानिस्तान (Afghanistan) के पूर्व अधिकारियों और उनके सहयोगियों द्वारा बड़ी संख्या में डिजिटल जानकारी पीछे छोड़ी गई है, जिसके तालिबान (Taliban) के हाथों में जाने का डर है.
ये Officers करते थे इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार, स्थानीय अफगान सरकार और राष्ट्रपति प्रोटोकॉल के कार्यालय के साथ, लगभग दो दर्जन अधिकारी, जिनमें से कुछ वित्त, उद्योग, उच्च शिक्षा और खान मंत्रालयों के हैं, आधिकारिक कम्युनिकेशन के लिए गूगल का ही इस्तेमाल कर रहे थे. माना जा रहा है कि अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान बायोमेट्रिक और अफगान पेरोल डेटाबेस का इस्तेमाल अपने दुश्मनों के खिलाफ कर सकते हैं.
गूगल ने ईमेल अकाउंट्स को बंद करने को लेकर क्या कहा?
वहीं, शुक्रवार को गूगल ने कहा कि वह ईमेल अकाउंट्स को सुरक्षित करने के लिए अस्थायी कार्रवाई कर रहा है, लेकिन कंपनी ने ईमेल अकाउंट्स को पूरी तरह से बंद करने की बात को स्वीकार नहीं किया. गूगल के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, विशेषज्ञों की सलाह से हम अफगानिस्तान की स्थिति का लगातार आकलन कर रहे हैं. हम ईमेल अकाउंट्स को सुरक्षित करने के लिए अस्थायी कार्रवाई कर रहे हैं, क्योंकि लगातार युद्धग्रस्त मुल्क से जानकारी आ रही है. पूर्व सरकार के एक कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया है कि तालिबान पूर्व अधिकारियों के ईमेल हासिल करने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं मुल्ला अब्दुल गनी बरादर? तालिबान सरकार का मुखिया नियुक्त!