Covid 19: चीन के अलावा इन 5 देशों में भी तांडव कर रहा कोरोना, 1,000 लोगों की हो रही रोजाना मौत
Covid 19: दुनिया भर में कोरोना वायरस ने अपना तांडव फिर से शुरू कर दिया है, जिसके कारण लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी हैं. चीन में इस समय कोरोना बुरी तरह से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है जिसके कारण अस्पतालों में बेड तक फुल हो गए है और लोगों को दवाइयां तक नहीं मिल पा रही है. लेकिन देखा जाए तो चीन के अलावा 5 ऐसे भी देश हैं जहां कोरोना से मौत का तांडव हो रहा है तो चलिए जानते हैं...
इन पांच देशों में सबसे ज्यादा मौतें (20 दिसंबर)
1. अमेरिका- 308
2. जापान- 231
3. ब्राजील- 216
4. जर्मनी- 201
5. फ्रांस- 130
वहीं देखा जाए तो अब तब अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग मर चुके हैं. यहां मरने वालों की संख्या 11 लाख 13 हजार 808 तक पहुंच चुकी है. जापान में 53 हजार 730, ब्राजील में 6 लाख 92 हजार 210, जर्मनी में 1 लाख 60 हजार 246 और फ्रांस में अब तक 1 लाख 60 हजार 747 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में अब तक इतने लोगों की हुई मौत
अगर भारत की वर्तमान स्थिति पर गौर किया जाए तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 76 हजार 330 पर पहुंच गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3 हजार 408 रह गई है. इस दौरान कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई. अब तक देश में कोविड से 5 लाख 30 हजार 680 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: क्या चीन की तरह भारत में भी मार्च तक आ सकती है तीसरी लहर? जानिए देश की वर्तमान स्थिति