Joe Biden के बेटे ने कॉल गर्ल संग रात बिताकर की 18 लाख पेमेंट, लैपटॉप से खुला राज
अक्सर विवादों में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन एक बार फ़िर आलोचनाओं से घिर चुके है. दरसअल अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया हैं कि मई 2018 में हंटर ने न्यूयॉर्क के होटल में एक कॉल गर्ल के साथ रात बिताई और गलती से उस रूसी लड़की को अपने पिता के अकाउंट से 25 हजार डॉलर यानी करीब 18 लाख 55 हजार रुपये का भुगतान किया था.
हंटर के लैपटॉप से खुला मामला
जानकारी के मुताबिक 2018 में हॉलीवुड के चेटो मारमोंट होटल में एक कॉल गर्ल के साथ बिताए रातों के लिए अनजाने में हंटर ने अपने पिता के अकाउंट से ही पेमेंट कर दिया था. हंटर बाइडेन के लैपटॉप में कई मैसेज, तस्वीरें और वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक इस लैपटॉप को हंटर बाइडेन एक डायरी की तरह इस्तेमाल करते थे. हंटर ने उस लैपटॉप को मरम्मत के लिए दुकान में दिया था जिसके बाद वो इसे भूल गए थे.
न्यूयॉर्क पोस्ट ने दस्तावेजों के आधार पर दावा किया है कि उनके बेटे हंटर बाइडेन ने अपनी पसंदीदा साइट एमराल्ड फैंटेसी गर्ल्स से खुद के लिए 'रूसी और हरे आंखों वाली कॉल गर्ल को चुना और उसके साथ उन्होंने रात बिताई. महिला का नाम याना था.
कैसे हुआ घालमेल?
खबर के मुताबिक, याना अगले कुछ दिनों तक हंटर के साथ ही रही और उसने अपनी पेमेंट की मांग की. हालांकि, हंटर के डेबिट कार्ड काम नहीं कर रहे थे और याना भी अपने 8 हजार डॉलर लिए बिना जाने को तैयार नहीं थी. 24 मई की सुबह हंटर ने अपने कैश ट्रांसफर ऐप Zelle में Gulnora नाम की महिला को जोड़ा. यह महिला याना की बॉस थी.
हंटर ने गुलनोरा के अकाउंट में 8 हजार डॉलर ट्रांसफर किए लेकिन वह भी नहीं हुए. इसके कुछ ही मिनट बाद फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Wells Fargo ने हंटर को फ्रॉड डिटेक्शन अलर्ट भेजा. इसके बाद याना ने भी 8 हजार डॉलर अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं हो सका. याना वापस चली गई लेकिन जब हंटर सोकर उठे तब तक उनके बैंक अकाउंट खाली हो चुके थे.
कंप्यूटर में सेव रसीदों से पता लगता है कि जो ट्रांजेक्शन फेल हुए थे वह असल में हो चुके थे और पैसा ट्रांसफर हो गया था. पहला 8000 डॉलर, इसके बाद 2000 डॉलर, फिर 3500 डॉलर, एक बार फिर से 8000 डॉलर और आखिरी में 3500 डॉलर…बारी-बारी करते हुए एक घंटे के अंदर 25000 डॉलर हंटर के अकाउंट से ट्रांसफर हो चुके थे.
कॉल गर्ल ने भुगतान की दी जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद वेश्या ने हंटर को मैसेज कर भुगतान हो जाने की जानकारी दी. साथ ही यह भी लिखा कि जब फिर कभी आप मेरे साथ समय बिताना चाहें, तो वापस आ सकते हैं. बता दें कि अब याना का फोन नंबर अब बंद हो चुका है और एमराल्ड फैंटेसी गर्ल्स निष्क्रिय हो चुका है. याना के वकील क्रिस अर्मेंटा ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस से मिलने पहुंचा स्पाइडर-मैन, गिफ्ट किया मास्क; देखें वीडियो