Imran ने ली भारत से दुश्मनी, अनुच्छेद 370 की वापसी तक लगाया प्रतिबंध
पाकिस्तान ने भारत से सस्ते दाम पर चीनी और कपास खरीदने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. दरअसल पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed) ने कहा कि जब तक भारत अनुच्छेद-370 पर लिए फैसले को वापस नहीं लेता है. तब तक पाकिस्तान भारत के साथ कोई व्यापार नहीं करेगा.
बता दें कि गुरूवार को पाकिस्तानी कैबिनेट के फैसले में कपास के आयात के फैसले पर रोक लगाने का निर्णय हुआ. इससे पहले पाकिस्तान की कैबिनेट आर्थिक समन्वय समिति ने बुधवार यानि बीते दिन भारत के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने को मंजूरी दे दी थी.
समिति ने कहा था कि पाकिस्तान 30 जून 2021 से भारत से कॉटन का आयात करेगा. इसी के साथ पाकिस्तान सरकार ने निजी क्षेत्र को भारत से चीनी के आयात को भी मंजूरी दे दी थी,
लेकिन अब पाकिस्तानी सरकार ने अपने इस फैसले के पलटने के पीछे अवाम का भारी विरोध बताया है. खैर अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो पाकिस्तान की अवाम और इमरान (Imran) ही जाने.
ये भी पढ़ें: कोरोना की बढ़ती तीसरी लहर के बीच फ्रांस में लगा चार सप्ताह का देशव्यापी लॉकडाउन