इमरान खान ने पीएम मोदी की चिट्ठी का दिया जवाब लिखा: शांति के लिए कश्मीर समस्या का हल जरूरी

 
इमरान खान ने पीएम मोदी की चिट्ठी का दिया जवाब लिखा: शांति के लिए कश्मीर समस्या का हल जरूरी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के लिए बनाए जा रहे माहौल की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि दोनों देशों के बीच के मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत जरूरी है, लेकिन हर बार की तरह इमरान खान कश्मीर का राग अलापना नहीं भूले और उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर लिखा कि बातचीत से ही इस मसले को सुलझाया जा सकता है.

ये चिट्ठी इमरान ने PM मोदी को उस पत्र के जवाब में लिखी है, जिसमें पिछले दिनों पाकिस्तानी आवाम को पाकिस्तान दिवस पर शुभकामनाएं दी थीं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा है कि चिट्ठी में इमरान ने लिखा है, 'दक्षिण एशिया में टिकाऊ शांति और स्थिरता भारत और पाकिस्तान के बीच के सभी मुद्दों को हल करने के लिए आकस्मिक है. विशेष तौर पर विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर विवाद'

WhatsApp Group Join Now
इमरान खान ने पीएम मोदी की चिट्ठी का दिया जवाब लिखा: शांति के लिए कश्मीर समस्या का हल जरूरी

उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान के लोग भी भारत सहित सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण, सहयोगी संबंध चाहते हैं" इमरान ने जोर देकर कहा, "रचनात्मक माहौल का निर्माण एक परिणाम वाले संवाद के लिए जरूरी है" अपने पत्र में उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारतीय लोगों के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को पत्र लिखकर पाकिस्तान दिवस पर बधाई दी थी. हालांकि मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से प्रत्येक वर्ष ऐसा पत्र पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के नाम लिखा जाता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना उत्पत्ति पर WHO की रिपोर्ट में दावा: वायरस जंतुओ के ज़रिए मनुष्यों में फैला होगा

Tags

Share this story