imran khan: जूडिशियल कैंपस का माहौल देख उल्टे पांव भागे इमरान खान, वीडियो में बोले मुझे जेल भेजने की थी प्लानिंग

 
imran khan: जूडिशियल कैंपस का माहौल देख उल्टे पांव भागे इमरान खान, वीडियो में बोले मुझे जेल भेजने की थी प्लानिंग

Toshakhana case: इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में हाईवोल्टेज ड्रामा कई दिनों से जारी है। तोशाखाना मामले में सुनवाई के लिए शनिवार को इमरान खान कोर्ट पहुंचे। इमरान खान के घर पुलिस ने रेड किया। कोर्ट के बाहर कार्यकर्ताओं ने हंगामा और पत्थरबाजी किया। कोर्ट के बाहर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बवाल के बाद सुनवाई के पहले ही मौहाल बिगड़ गया है। पुलिस स्थितियों को संभालने के लिए आंसू गैस छोड़े, लाठीचार्ज किया। कार्यकर्ताओ ने पथराव किया। उधर, इमरान खान ने कोर्ट परिसर तक पहुंचने पर आरोप लगाया कि उनको कोर्ट जाने से रोका जा रहा है। माहौल खराब है और वह बाहर इंतजार कर रहे हैं। 

कोर्ट परिसर में भारी बवाल

इमरान लाहौर स्थित अपने घर से इस्लामाबाद के लिए निकले लेकिन कोर्ट परिसर में भारी बवाल की वजह से वह अंदर नहीं जा सके। हालांकि, सुनवाई कर रहे जज ने उनसे कागजात पर सिग्नेचर लेकर उपस्थिति मानने का आदेश दिया। जज ने कहा कि हस्ताक्षर मिलने के बाद कोर्ट अगली पेशी की तारीख तय करेगी।

WhatsApp Group Join Now

इनका मकसद मुझे जेल में डालना था-इमरान

https://twitter.com/PTIofficial/status/1636991970672517120?s=20

इमरान खान ने कहा, “मैं पेशी के लिए पहले भी इस्लामाबाद कोर्ट जाना चाहता था। मैं आज इस्लामाबाद जा रहा हूं। इन्होंने मेरे घर पर हमला किया। इनका मकसद मुझे कोर्ट में पेश करना नहीं था। इनका मकसद मुझे जेल में डालना था। मुझे जेल में डालना लंदन प्लान का हिस्सा है। नवाज शरीफ की मांग है कि इमरान को पहले जेल में डालो। वे चाहते हैं कि इमरान चुनाव में हिस्सा नहीं ले सके। आज ये फिर वही करने जा रहे हैं। मुझे पता है कि वे गिरफ्तार करने वाले हैं इसके बाद भी जा रहा हूं। मैं कानून पर विश्वास करता हूं। पाकिस्तान में कानून का राज नहीं है। इन्होंने देश में जंगल का कानून लागू किया हुआ है।”

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran Khan के पीछे क्यों पड़ी हैं पुलिस? जानें क्या है तोशाखाना केस

Tags

Share this story