इमरान के बयान से पाक की किरकिरी, कहा-'भारत जैसी इज्जत पाकिस्तान को नहीं देता अमेरिका'

 
इमरान के बयान से पाक की किरकिरी, कहा-'भारत जैसी इज्जत पाकिस्तान को नहीं देता अमेरिका'

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने बयानों को लेकर आएदिन सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात कह दी है जिसके कारण पाकिस्तान की काफी किरकिरी हो रही है. इमारान ने एक इंटरव्यू के दौना कहा कि अमेरिका भारत के जैसी इज्जत देता है वैसी वो पाकिस्तान को नहीं देता है. साथ ही उन्होंने पाक को नौकर और अमेरिका को मालिक का उदाहरण देकर अपनी बात कही है.

इमरान खान के बयान के मुताबिक फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'अमेरिका के साथ हमारा संबंध एक मालिक-नौकर के रूप में रहा है और हमें किराए की बंदूक की तरह इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसके लिए मैं अमेरिका की तुलना में अपनी खुद की सरकारों को दोष देता हूं'.

WhatsApp Group Join Now

'भारत के अमेरिका के साथ ‘बेहद गरिमापूर्ण’ संबंध'

इसके अलावा ब्रिटेन स्थित प्रकाशन फाइनेंशियल टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि भारत के अमेरिका के साथ ‘बेहद गरिमापूर्ण’ संबंध हैं. इमरान खान ने बताया कि 'मैं मूलरूप से भारत की तरह अमेरिका के साथ एक सम्मानजनक संबंध चाहता हूं. भारत का अमेरिका के साथ बहुत सम्मानजनक संबंध है'.

'मेरा संबंध हो गया है खत्म'

इमरान खान ने आगे कहा कि 'जहां तक ​​मेरा संबंध है, यह खत्म हो गया है, यह मेरे पीछे है. लेकिन, अमेरिका जो कुछ भी चाहता है, वह यहां के लोगों के बिना नहीं हो सकता था, जिन्होंने मुझसे छुटकारा पाने की साजिश में सक्रिय रूप से भाग लिया'. आपका बता दें कि इमरान खान को पीएम पद से इसी साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा दिया गया था.

ये भी पढ़ें: इंडोनेशिया के बाली में बोले PM मोदी, कहा-‘दुनिया में आज भारत स्मार्टफोन डेटा के उपभोग में है नंबर-1’

Tags

Share this story