कोरोना महामारी के बाद चीनी मूल की जनता के खिलाफ अमेरिका में बढ़ी नफरत, अबतक हुए कई हमले

 
कोरोना महामारी के बाद चीनी मूल की जनता के खिलाफ अमेरिका में बढ़ी नफरत, अबतक हुए कई हमले

न्यूयॉर्क के चाइनाटाउन में बीते गुरुवार को दक्षिण एशियाई मूल के शख्स को चाकू से हमला करके जख्मी कर दिया गया. 31 जनवरी को सिलिकॉन वैली में 19 साल के हमलावर ने 84 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी. बतादे ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में बीते एक साल से ऐसे मामलों की बाढ़ आई हुई है. मार्च से दिसंबर 2020 के बीच दक्षिण एशियाई लोगों पर तीन हजार से ज्यादा हमले हो चुके हैं.

अकेले न्यूयॉर्क में ही 2019 की तुलना में 10 गुना हमले बढ़े हैं. इन हमलों के ज्यादातर शिकार चीन, ताइवान और थाईलैंड मूल के लोग हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार बताया था. तब से ही चीनी मूल के लोगों पर हमले बढ़े हैं. जब महामारी बढ़ना शुरू हुई थी, तब ही FBI ने चेतावनी दी थी कि चीन और एशियाई लोगों पर हमले हो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

एशियाई प्रशांत नीति- योजना परिषद ने अपराध के खिलाफ अभियान शुरू किया है. परिषद के मुताबिक एक चौथाई से ज्यादा हमले सैन फ्रांसिस्को के बे एरिया में हुए, जो चीनी मूल के लोगों का हब है. अमेरिका के एक तिहाई चीनी अमेरिकी इसी इलाके में रहते हैं. बीते दो महीने में यहां 32 लोगों पर हमले हुए हैं और उन्हें लूटा गया है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद पहली बार दिखे ट्रंप, दोबारा चुनाव लड़ने पर कही बड़ी बात

Tags

Share this story