चीन की सीमा पर भारत ने 50,000 सैनिक अधिक किए तैनात, जानें क्यों बढ़ाई गई सतर्कता
चीन के रवैया को देखते हुए भारत (India) ने चीन (China) की सीमा से सटे हुए तीन जिलों में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है. चीन की सीमा पर फिलहाल करीब दो लाख सैनिक तैनात हैं इसमें बदलाव करते हुए 50,000 सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है. आपको बता दें इस रणनीति को डिफेंस के रूप में माना जाता है. जिससे चीनी सेना के बढ़ते कदमों को पीछे किया जा सके. आइए बताते हैं कि आखिर क्यों बढ़ाई गई इतनी सतर्कता...
दरअसल, पिछले साल लद्दाख के पास गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली थी. इसके बाद अब ड्रैगन की तरफ से सीमा पर अतिक्रमण, इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और सेना एवं हथियारों की तैनाती में इजाफा होने से इस सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस कारण ही भारत ने 50,000 अधिक सैनिकों को यहां पर तैनात किया है.
भारत ने चीन की सीमा पर फाइटर जेट्स की संख्या में भी इजाफा किया है. फिलहाल भारतीय सेना के 2 लाख सैनिक बॉर्डर पर मुस्तैद हैं. वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बीते एक साल में सैनिकों की तैनाती में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से यह संख्या इतनी बढ़ गई है.
आपको बता दें कि भारत ने सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती के साथ ही हथियारों का मूवमेंट प्लान भी बनाया है. दरअसल, चालबाज चीन ने भारत से लगते सीमांत इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, रनवे बिल्डिंग्स, बम प्रूफ बंकरों और नए एयरफील्ड समेत अन्य चीजों को बढ़ाया है. इसी कारण भारत ने भी अपने सैनिकों की तैनाती की है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी शिक्षिका को भारतीय युवक से ‘फेसबुक’ पर हुआ प्यार, अब शादी के लिए वीज़ा की लगाई गुहार