भारत-नेपाल में तनावपूर्ण संबंधो के बीच भारत ने नेपाल को उपहार में दी एक लाख कोरोना वैक्सीन

  
भारत-नेपाल में तनावपूर्ण संबंधो के बीच भारत ने नेपाल को उपहार में दी एक लाख कोरोना वैक्सीन

भारत-नेपाल के तनावपूर्ण रिश्‍तों से इतर भारतीय सेना ने बड़ा दिल दिखाते हुए नेपाली सेना को एक लाख कोरोना वायरस वैक्‍सीन गिफ्ट की है. सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया का विमान वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की खुराक लेकर यहां पहुंचा और भारतीय सेना के अधिकारियों ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाली सेना के अपने समकक्षों को टीके की खुराक सौंपी.

काठमांडू में भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने भारत में बने कोविड-19 टीके की एक लाख खुराक नेपाल की सेना को उपहार में दी हैं और यह बल के लिए मददगार होंगी.

https://twitter.com/ANI/status/1376291487957196804?s=20

भारत की ओर से नेपाली सेना को यह टीका वैक्‍सीन मैत्री अभियान के तहत दिया गया है. बतादें इससे पहले भारत ने नेपाल को कोरोना वायरस वैक्‍सीन की 10 लाख डोज दी थी. इसकी सराहना नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी की थी जो कभी बेहद तीखे तेवर अपना रहे थे. यही नहीं भारत में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य 'हम कोरोना वायरस वैक्सीन की 10 लाख खुराकें देने के लिए भारत सरकार के आभारी हैं. हमें भरोसा है कि हमें और खुराकें मिलेंगी जिनका हमने ऑर्डर दिया है. हम भारत की सरकार और लोगों को धन्यवाद देते हैं, वे अच्छे पड़ोसी और दोस्त हैं.

गौरतलब है अब तक नेपाल में कोरोना के 2,76,839 मामले सामने आ चुके हैं जबकि कोरोना की वजह से 3027 लोगों की मौत भी हो गई.

ये भी पढ़ें: कोरोना उत्पत्ति पर WHO की रिपोर्ट में दावा: वायरस जंतुओ के ज़रिए मनुष्यों में फैला होगा

Share this story

Around The Web

अभी अभी