2100 तक पानी में डूब जाएंगे भारत के ये 12 तटीय शहर: NASA की रिपोर्ट में दावा

 
2100 तक पानी में डूब जाएंगे भारत के ये 12 तटीय शहर: NASA की रिपोर्ट में दावा

आज से 80 साल बाद यानी 2100 तक भारत के क्या हालात होंगे इस पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बेहद डरावनी रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट की मानें तो 2100 तक भारत के 12 शहर 3 फीट पानी में डूब जाएंगे. दरअसल नासा (NASA) की रिपोर्ट के अनुसार भारत के मैदानी इलाकों में भारी तबाही आएगी. ये सब ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) के चलते ध्रुवों पर जमी बर्फ के पिघलने से होगा.

नासा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के ओखा, मोरमुगाओ, भावनगर, मुंबई, मैंगलोर, चेन्नई, विशाखापट्टनम, तूतीकोरन कोच्चि, पारा दीप औ पश्चिमी बंगाल के किडरोपोर तटीय इलाकों पर ग्लोबल वॉर्मिंग के असर से बर्फ के पिघलने का असर ज्यादा दिखेगा. ऐसे में भविष्य में तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना होगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/NASA/status/1424845822571819014?s=20

IPCC की भयावह रिपोर्ट

नासा ने इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (IPCC) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कई शहरों के समुद्र में डूब जाने की चेतावनी दोहराई है. IPCC की ये छठी एसेसमेंट रिपोर्ट 9 अगस्त को जारी की गई, जो जलवायु प्रणाली और जलवायु परिवर्तन की स्थितियों को बेहतर तरीके से परिभाषित करती है. IPCC सन 1988 से वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन का आकलन कर रही है. IPCC हर 5 से 7 साल में दुनियाभर में पर्यावरण की स्थिति की रिपोर्ट देता है. इस बार की रिपोर्ट बहुत भयावह है.

नासा ने बनाया सी लेवल प्रोजेक्शन टूल

दरअसल, नासा ने एक सी लेवल प्रोजेक्शन टूल बनाया है. इससे समुद्री तटों पर आने वाली आपदा से वक्त रहते लोगों को निकालने और जरूरी इंतजाम करने में मदद मिलेगी. इस ऑनलाइन टूल के जरिए कोई भी भविष्य में आने वाली आपदा यानी बढ़ते समुद्री जलस्तर का पता कर सकेगा.

ये भी पढ़ें: जानिये जलवायु परिवर्तन कैसे बदल रहा है भारतीय मानसून, आखिर कितना खतरनाक है मानसूनी परिवर्तन!

Tags

Share this story