भारत और कनाडा के बीच हालिया तनाव के बीच भारतीय डिप्लोमैट का शॉकिंग खुलासा, कहा- कनाडाई पीएम के प्लेन भरा था कोकीन

Justin Trudeau: भारत और कनाडा के बीच हालिया तनाव के बीच रिटायर्ड भारतीय राजनयिक दीपक वोहरा ने दावा किया है कि हाल ही में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का प्लेन में कोकीन भरा था। वोहरा ने एक न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए कहा कि ट्रूडो का विमान कोकीन से भरा हुआ था। यही वजह रही की कनाडाई पीएम अपने कमरे से दो दिनों तक बाहर नहीं निकले और जी20 कार्यक्रम के दौरान भी अनुपस्थित रहे। वोहरा ने दावा किया कि खोजी कुत्तों ने ट्रूडो के विमान में कोकीन का पता लगाया। इसी वजह से वे घबराए हुए थे और खुद को कनैडियन रैंबो के तौर पर पेश कर रहे थे।
BIG ⚡️ Former Indian diplomat Deepak Vohra on tv claims there are "credible rumours" that sniffer dogs in India found cocaine on Trudeau’s plane and that Trudeau didn't attend the G20 dinner because he was high on cocaine. pic.twitter.com/iHnKUb7jxN
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 26, 2023
कौन हैं पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा
टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान वोहरा ने सवाल किया कि क्या ट्रूडो के पास दिमाग है। बोहरा ने ट्रूडो को छोटा बच्चा कहा। उन्होंने आगे बताया कि जब वे अपनी वाइफ के साथ नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें परेशान देखा गया। जानकारी के लिए बता दें कि वोहरा इससे पहले भी कई तरह के विवादास्पद बयान दे चुके हैं। उन्होंने नेशनल टीवी चैनल पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को- पिंग पोंग टिंग लिंग टिंग लिंग भी कह दिया था। वोहरा जब सूडान के राजदूत थे तो उन पर वित्तीय गड़बड़ी के भी आरोप लग चुके हैं। इस मामले सीबीआई जांच भी चल रही है। इतने विवादित बयानों के बाद भी उन्हें नेशनल चैनल पर बुलाया जाता है। हाल ही में वोहरा ने कई चैनलों पर भारत-कनाडा संबंधों को लेकर चर्चा की है।