Sputnik V: 24 दिनों के टूर पैकेज में रूस जाकर लगवाइए वैक्सीन, भारतीयों में बढ़ रहा क्रेज

 
Sputnik V: 24 दिनों के टूर पैकेज में रूस जाकर लगवाइए वैक्सीन, भारतीयों में बढ़ रहा क्रेज

भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के बीच बढ़ती पाबंदियों से परेशान भारतीयों के बीच अब ओवरसीज वैक्सीन टूरिज्म का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अभी रूस की राजधानी मॉस्को लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. दिल्ली की एक ट्रैवल एजेंसी ने तो 24 दिन का टूर पैकेज भी ऑफर करना शुरू कर दिया है, जिसकी कीमत करीब 1.30 लाख रुपये है. इस टूर पैकेज के तहत रूस जाकर स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोग बुकिंग करा सकते हैं.

बतादें स्पूतनिक की 2 डोज के बीच 21 दिन का समय है और इतने दिनों में लोगों को वहां की तमाम लोकप्रिय जगहें घुमाई जाएंगी. खास बात यह है कि रूस दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक हैं, जहां भारतीयों के हवाई सफर करने पर पाबंदी नहीं है. यहां पहुंचने के लिए आपको केवल नेगेटिव RT-PCR सर्टिफिकेट रखना होता है. इस दौरान क्वारंटीन होना जरूरी नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/sputnikvaccine/status/1377636906343743490?s=20

ट्रैवल एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया, 'वैक्सीन का पहला शॉट मॉस्को पहुंचने के अगले दिन लगाया जाएगा और अब तक यहां से 30 लोगों का पहला बैच 15 मई को रवाना हो चुका है, इसमें ज्यादातर गुरुग्राम के चिकित्सक थे.' उन्होंने जानकारी दी कि इन सभी लोगों ने पहला डोज हासिल कर लिया है. वहीं, 29 मई की तारीख भी पूरी तरह बुक है. इस बार दिल्ली के डॉक्टर्स के समूह ने बुकिंग कराई है.

कौन-कौन से खर्च शामिल हैं इस पैकेज में?

ट्रैवल अजेंसी ने बताया लोगों का ग्रुप 3 दिन सेंट पीट्सबर्ग में बिताता है और बाकी के दिन मॉस्को में. इस पैकेज में हवाई यात्रा का टिकट, ब्रेकफास्ट, डिनर और कुछ दिनों वहां घूमने का खर्च शामिल है। हालांकि, 10 हजार रुपये की वीजा फीस इस पैकेज का हिस्सा नहीं है.

ये भी पढ़ें: कटाव से भरभराकर गिरी विश्वप्रसिद्ध संरचना Darwin’s Arch, तस्वीरें वायरल

Tags

Share this story