Indonesia Stampede: फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 174 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, जानें कैसे हुआ हादसा

 
Indonesia Stampede: फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 174 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, जानें कैसे हुआ हादसा

Indonesia Stampede: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. दरअसल फुटबॉल मैच के दौरान एक विवाद हो गया था जिसे शांत कराने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस की कार्यवाही के बाद भीड़ बेकाबू हो गई और मैच के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान करीब 174 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए.

https://twitter.com/ani_digital/status/1576473816687345664?s=20&t=GPDK_n1JJpI0-wwyPTJ9CA

Indonesia Stampede में कैसे दहशत फैल गई

पूर्वी जावा प्रांत के मलंग शहर के कंजुरुहान स्टेडियम के अंदर दो फुटबॉल टीमों के समर्थकों के बीच उस समय झड़प हुई जब इंडोनेशियाई प्रीमियर लीग के मैच में पर्सेबाया सुरबाया ने अरेमा मलंग को 3-2 से हरा दिया था. शनिवार देर रात मैच के खत्म होने के बाद हुए विवाद को शांत करने के लिए दंगा रोधी पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े, जिससे समर्थकों के बीच दहशत फैल गई.

WhatsApp Group Join Now
Indonesia Stampede: फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 174 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल, जानें कैसे हुआ हादसा

एक टीम के हारने के बाद उसके फैंस मैदान में घुस गए. इस घटना के बाद ही पुलिस ने एक्शन लिया और मौत का तांडव मचा. मैच के दौरान जब भगदड़ मची तब आंसू गैस के गोले के प्रभाव से बचने के लिए सैकड़ों प्रशंसक निकास द्वार की तरफ भागे. इस दौरान कुचलने और दम घुटने के कारण 174 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए.

फुटबॉल संघ ने घटना पर जताया दुख

इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है. PSSI ने कहा कि खेल के बाद जो हुआ उसकी जांच की जाएगी और इसके लिए एक टीम मलंग के लिए रवाना हो गई है. पीटी लीगा इंडोनेशिया बारू (LIB) के अध्यक्ष अखमद हदियन लुकिता ने कहा कि हम इस घटना का गहरा दुख है.

इसे भी पढ़ें: Russia ने द्वारा किये गए यूक्रेन पर अधिग्रहण को यूरोपिय संघ नें बताया अवैध, किया मान्यता देने से इंकार

Tags

Share this story