Indonesian: मस्जिदों के ऊपर लगे 70 हजार लाउडस्पीकर की घटाई गई आवाज, मिल रही थीं शिकायतें

 
Indonesian: मस्जिदों के ऊपर लगे 70 हजार लाउडस्पीकर की घटाई गई आवाज, मिल रही थीं शिकायतें

इंडोनेशिया (Indonesian) में मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर की तेज आवाज की शिकायत मिलने से इसका वॉल्यूम घटा दिया गया है. इसको लेकर लगातार ऑनलाइन शिकायतें दर्ज की जा रही थीं. वहीं अब लाउडस्पीकर की आवाज कम हो जाने से लोगों को काफी राहत मिल रही है. वहीं मस्जिद परिषद के अध्यक्ष यूसुफ कल्ला ने बताया है कि देश की 7.5 लाख मस्जिदों में से ज्यादातर का साउंड सिस्टम ठीक नहीं था. जिसके कारण अजान की आवाज जरूरत से ज्यादा तेज आती थी.

इस काम के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसके तहत साउंड सिस्टम को ठीक करने के लिए 7 हजार टेक्नीशियंस को काम पर लगाया गया है. जिससे 70 हजार मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज घट गई है. मस्जिद परिषद के समन्वयक अजीस ने अजान की तेज आवाज को इस्लामिक परंपरा से जोड़ा और कहा कि ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आवाज दूर-दराज कर जाए. इसके अलावा जकार्ता की अल-इकवान मस्जिद के चेयरमैन अहमद तौकीफ ने कहा है कि आवाज कम करना एकदम ठीक है.

WhatsApp Group Join Now

'शिकायत करने से लगता है डर'

इंडोनेशिया एक ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी बसती है. यहां पर करीब 21 करोड़ मुसलमान रहते हैं. वहीं इस मामले की शिकायत को लेकर 31 साल की रीना का कहना है कि ‘हर कोई शिकायत करने से डरता है. लाउडस्पीकर पर ना केवल अजान की जाती है बल्कि लोगों को अजान से 30-40 मिनट पहले उठने को भी कहा जाता है.’

लोगों का कहना है कि अजान की तेज आवाज से उनके स्वास्थ्य के ऊपर दिक्कत आ रही थी. उन्होंने कह कि मुझे डर था कि कहीं उन पर ईशनिंदा का आरोप ना लगा दिया जाए, इससे पांच साल की जेल हो सकती है. आपको बता दें कि लाउडस्पीकर से निकल रही तेज आवाज को लेकर ऑनलाइन शिकायतें दर्ज की जा रही थीं. जिसके बाद इस पर फैसला लिया गया कि वाकई में लाउडस्पीकर की आवाज तेज है. इसे कम करने का किया जाए.

इमरान के फैसलों की नीव अब पिंकी के हाथ? आखिर कैसे बनीं भरोसे की पात्र?

https://youtu.be/_1faafmvjmk

ये भी पढ़ें: नई गाइडलाइन जारी, भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

Tags

Share this story