प्राइवेट पार्ट में फंसा था मेटल हुक, X-Ray देख डॉक्टर्स के उड़ गए होश

 
प्राइवेट पार्ट में फंसा था मेटल हुक, X-Ray देख डॉक्टर्स के उड़ गए होश
ईरान के यजद नाम के इलाके से एक अजीब मरीज का मामला सामने आया है. एक 11 वर्षीय बच्चे के प्राइवेट पार्ट में मेटल हुक फंसा हुआ मिला. बॉक्सिंग बैग के इस्तेमाल के दौरान यह मेटल हुक एक्सीडेंट की वजह से बच्चे के प्राइवेट पार्ट में फंस गया. जब बच्चे को तकलीफ होने लगी तो उसे डॉक्टर को दिखाया गया जहां उसका एक्स-रे देखने पर डॉकटर्स के भी होश उड़ गए. वेबसाइट साइंस डायरेक्ट की खबर के मुताबिक यह मामला Urology Case Reports के तहत आता है. खबर के अनुसार बच्चा बॉक्सिंग का इस्तेमाल कर रहा था और दुर्घटना होने के कारण बैग सीलिंग से गिर गया और उसका मेटल हुक बच्चे के निजी अंग में फंस गया. मेटल का एक सिरा बच्चे के स्क्रोटम में फंस गया. डॉक्टर्स की माने तो अगर बच्चे को अस्पताल लाने में जरा से भी देरी हो जाती तो उसकी जान को खतरा हो सकता था. घटना के बाद लड़के को काफी तकलीफ होने लगी थी. हालांकि समय पर इलाज हो जाने के कारण लड़के के टेस्टिकल्स या यूरेथरा में कोई नुकसान नहीं हुआ. ईरान की शहीद सधाउगी यूनिवर्सिटी के डॉक्टर्स ने लड़के का इलाज किया और अब वह खतरे से बाहर है. लेकिन इलाज के  दौरान बच्चे को एनेस्थीसिया दी गई थी. बच्चे को करीब 6 दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा. बच्चे को पूरी तरह ठीक होने में करीब 2 हफ्ते लगे. दोबारा जांच की गई तो चोट लगी जगह बिलकुल नार्मल थी और लड़के के शरीर में कोई इन्फेक्शन या चोट के ट्रेस नहीं मिले थे.

यह भी पढ़ें : ब्यूटीपार्लर के लिए नहीं दिए पैसे तो GF ने BF पर डाल दिया खौलता हुआ पानी, जानिए पूरा मामला

ज़रूर देखें :

https://youtu.be/DYTpIVhIqXg

Tags

Share this story