Zakir Naik:ओमान में जाकिर नाइक ने भारत को लेकर कही ये बात, सामने आया VIDEO
Zakir Naik: आतंकवाद फैलाने संबंधी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत से भाग निकलने वाले जाकिर नाइक इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) के नाम से एक एनजीओ भी चलाता थ।. केंद्र सरकार ने उसके एनजीओ पर 2016 में बैन लगा दिया था। केंद्र सरकार ने इस फाउंडेशन पर UAPA के तहत बैन लगाया है। आरोप है कि फाउंडेशन के जरिए जाकिर नाइक फंडिंग लेता था और इसका इस्तेमाल कट्टरपंथ को बढ़ावा देने में किया जाता था। जाकिर नाइक एक बार फिर चर्चा में आ गया है। उसने भारत को लेकर फिर एक बयान दिया है।
ओमान में दिया विवादित भाषण
भगोड़े जाकिर नाइक ने ओमान में अपने भाषण में कहा कि भारत में अधिकांश हिंदू उससे प्यार करते हैं। गुरुवार को जाकिर ने ओमान कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में बोलते हुए यह बयान दिया।
अधिकतर हिंदू मुझे प्यार करते हैं: जाकिर
जाकिर नाइक ने कहा, "समस्या यह है कि भारत के अधिकतर हिंदू मुझे प्यार करते हैं। वे मुझसे इतना प्यार करते हैं कि वोट बैंक की परेशानी हो जाती है। भारत में जब मैं सभा करता हूं तो सैकड़ों-हजारों लोग जुट जाते हैं। बिहार के किशनगंज जिले में खासतौर पर अधिक भीड़ जुटती है। यहां 20 फीसदी गैर-मुस्लिम हैं। जब वे (हिंदू) मुझसे बात करते हैं तो कहते हैं जाकिर भाई मैंने जो पिछले दो घंटे (भाषण के दौरान) सीखा वह हमने अपने धर्म के 40 घंटे के उपदेश में भी नहीं सीखा था।"
ये भी पढ़ें- मेट्रो ट्रेन का खरीदा टिकट, आम आदमी की तरह सवार हुए! देखें PM Modi की सादगी का VIDEO