इजराइल ने हमास पर फिर दागे राकेट, छह मंजिला इमारत ध्वस्त, दो लोगों की मौत

Israeli–Palestinian conflict: पिछले कई दिनों से इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ी चल रही है. इजराइल ने एक बार फिर से मंगलवार को आतंकी संगठन हमास पर हवाई हमले कर दर्जनों की संख्या में राकेट दागे हैं. जिससे छह मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई है. इस इमारत में इस्लामिक यूनिवर्सिटी से संबद्ध लाइब्रेरी और शैक्षिक केंद्र था. इजाराइल की पुलिस ने बताया है कि हमले में दो थाई कर्मचारियों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं.
वहीं इजराइल के राकेट दागते ही आतंकी संगठन हमास ने भी पलटवार करते हुए कई राकेट दागे हैं. आपको बता दें कि यह संघर्ष उस समय शुरू हुआ, जब आतंकी संगठन हमास ने फलस्तीनियों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में यरुशलम की तरफ लंबी रेंज वाली मिसाइलें चलाई थीं.
वहीं इजरायली सेना ने बताया कि उसने हमास के 65 आतंकी ठिकानों पर राकेट लांचर समेत बम बरसाए हैं. सेना ने हमास कमांडरों के घरों को भी निशाना बनाया है. आपको बता दें कि इस हमले में 60 से अधिक लड़ाकू विमानों ने का इस्तेमाल किया गया है. सेना ने बयान में बताया है कि आतंकियों ने 90 राकेट दागे हैं जिनमें से 20 गाजा में गिर गए हैं. सेना ने इजरायली सीमा में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को भी मार गिराया है.
इजरायली तोपखाने से दागे गए 22 गोले
इजरायली सेना ने अपने बयान में बताया है कि लेबनान से भी छह गोले दागे गए हैं जिनका जबाव गोले दागकर दिया गया था. लेबनान से दागे गए गोले इजराइल की कोई भी सीमा पार नहीं कर सके. लेबनानी सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक लेबनान में इजरायली तोपखाने से 22 गोले दागे गए हैं. आपको बता दें कि अब तक के हवाई हमलों में 61 बच्चों और 36 महिलाओं समेत 212 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि इजरायल में एक बच्चे और एक सैनिक समेत दस लोगों की मौत हुई है.
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों की एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इजरायली हवाई हमला होने से 52 हजार से अधिक फलस्तीनियों ने पलायन कर लिया है. आपको बता दें कि इस हमले से गाजा पट्टी में छह अस्पतालों और नौ प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर समेत लगभग 450 इमारतें ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हुई हैं.
ये भी पढ़ेंं: चीन में बढ़ने लगी कुंवारे मर्दों की संख्या, रिपोर्ट में हुआ खुलासा