Israel Hamas War:इजराइल और हमास की जंग का आज 11वां दिन! हमास बोला विदेशी बंधक हमारे मेहमान, जल्द छोड़ेंगे
 

 
Israel Hamas War

Israel Hamas War: इजराइल और हमास की जंग का आज 11वां दिन है। हमास मिलिट्री के प्रवक्ता अबु ओबेदा ने कहा है कि उनकी कैद में 200 से 250 नागरिक हैं। इनमें से विदेशी नागरिक हमारे मेहमान हैं। हालात सुधरने पर हम इन्हें रिहा कर देंगे। ओबेदा ने ये भी कहा कि वो गाजा में इजराइल के बड़े जमीनी ऑपरेशन से डरते नहीं हैं।हीं, इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने बताया है कि उन्होंने रात भर लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अटैक किया है। सोमवार रात इजराइल की संसद (नीसेट) का स्पेशल सेशन भी हुआ। इसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के अलावा हिजबुल्ला और ईरान को भी वॉर्निंग दी।उन्होंने कहा- हमास से जंग अंधेरे और उजाले के बीच युद्ध की तरह है। हम अपने दुश्मनों से सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि वो इजराइल को आजमाने की गलती न करें। नतीजे बहुत गंभीर होंगे।इजराइल हमास जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने नेतन्याहू से बात की। उन्होंने कहा- रूस जंग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।​​​​

बाइडेन के दौरे से इजराइल के बड़े हमले में देरी

इजराइली फौज जमीनी कार्रवाई की तैयारी पूरी कर चुकी है और उसे सरकार से हरी झंडी का इंतजार है। इधर, मंगलवार सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने घोषणा की कि प्रेसिडेंट जो बाइडेन 18 अक्टूबर को इजराइल जाएंगे। यह ऐलान उन्होंने PM नेतन्याहू और अधिकारियों के साथ 7 घंटे से ज्यादा चली बातचीत के बाद किया।न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक बाइडेन के दौरे की वजह से गाजा में इजराइल के जमीनी हमले में देरी हो सकती है। दरअसल, 7 अक्टूबर के बाद से इजराइल लगातार गाजा पर बम बरसा कर जवाबी कार्रवाई कर रहा है।इसे आगे बढ़ाते हुए इजराइल ने गाजा में घुसने का फैसला भी किया है, ताकि हमास के कमांडरों को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। वहीं, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने गाजा गवर्नमेंट प्रेस ऑफिस के हवाले से बताया कि रविवार और सोमवार के दरम्यान गाजा में 254 लोग मारे गए। अब तक कुल 2808 लोग मारे जा चुके हैं। 10 हजार 850 लोग घायल हैं। मारे गए लोगों में 60% महिलाएं और बच्चे हैं।

WhatsApp Group Join Now

जंग का 11वां दिन

गाजा के लोगों की मदद के लिए सहायता सामग्री से भरे 100 ट्रक गाजा मिस्र के बॉर्डर पर खड़े हैं। ये अंदर जाने की इजाजत का इंतजार कर रहे हैं।इजराइल ने अमेरिका से 10 बिलियन डॉलर की मदद की मांग की है।
हमास ने सोमवार को तेल अवीव की तरफ भी रॉकेट दागे हैं। इस पर इजराइल की इंटरनल खुफिया एजेंसी शिन बेत ने कहा है कि ये जिम्मेदारी उनकी थी। उन्हें ऐसा होने से रोकना चाहिए था।


 

Tags

Share this story