Israel Hamas War: लोगों को बांधकर जिंदा जलाया, इजराइल फॉरेंसिक टीम का चौंकाने वाला खुलासा
Israel Hamas War. इजराइल की फॉरेंसिक टीम ने शवों की जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा किया है। टीम ने बताया कि हमास ने नरसंहार के दौरान लोगों को बांधकर जिंदा ही जला दिया था। इजराइल के नेशनल सेंटर ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन में पहुंची लाशों में दुर्गंध बहुत ज्यादा है। यह उन लोगों की लाशें हैं जो हमास के हमले में मारे गए हैं। इन क्षत-विक्षत लाशों की पहचान की कोशिशें की जा रही हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि इनमें से ज्यादातर वे लोग हैं, जिन्हें गोलियों से छलनी कर दिया गया था। सैकड़ों ऐसे शव हैं, जिन्हें जला दिया गया है। फॉरेसिंक टीम के सदस्य बहुत ही सावधानी से इन शवों की जांच कर रहे हैं। हर बॉडी के डीएनए नमूने, उंगलियों के निशान और उनके दांतों को रिकॉर्ड के तौर पर रखा जा रहा है। कुछ शव तो ऐसी भयावह स्थिति में हैं कि उन्हें जोड़ पाना भी मुश्किल हो रहा है। सेंटर के निदेशक ने कहा कि हमने यह भयावहता दिखाने का फैसला किया है क्योंकि वे ऐसे लोग हैं जो हम पर झूठ बोलने, कहानियां सुनाने का आरोप लगाते हैं।
लोगों को बांधकर जिंदा जला दिया
फॉरेंसिक सेंटर के डॉक्टर्स ने बिजली केबल के साथ बंधी हड्डियां और मांस के टुकड़ों को स्कैनर पर दिखाते हुए कहा कि यह ऐसी बॉडीज हैं, जो प्लास्टिक की तरह से लिपट गई हैं। डॉक्टर्स ने बताया कि यह तीन शव हैं, एक महिला, एक पुरूष और एक बच्चे की। इन्हें बांधकर जिंदा ही जला दिया गया है। इसी दौरान कई डेड बॉडीज सेंटर पहुंचाई गईं। जेनेटिक आइडेंटिफिकेशन यूनिट के प्रमुख ने कहा कि 7 अक्टूबर से केंद्र में लाए गए सैकड़ों शवों में से 500 से अधिक शवों की पहचान की जा चुकी है। अब यह बताना मुश्किल हो रहा है कि इनके साथ कैसी भयावहता की गई होगी। हमास के आतंकियों ने लोगों को एक साथ बांधा और जिंदा ही जला दिया।
जंग का 12 वां दिन
गाजा के लोगों की मदद के लिए सहायता सामग्री से भरे 100 ट्रक गाजा मिस्र के बॉर्डर पर खड़े हैं। ये अंदर जाने की इजाजत का इंतजार कर रहे हैं।इजराइल ने अमेरिका से 10 बिलियन डॉलर की मदद की मांग की है।हमास ने सोमवार को तेल अवीव की तरफ भी रॉकेट दागे हैं। इस पर इजराइल की इंटरनल खुफिया एजेंसी शिन बेत ने कहा है कि ये जिम्मेदारी उनकी थी। उन्हें ऐसा होने से रोकना चाहिए था।