Israel पर दागे गए 34 रॉकेट, गाजा पट्टी पर भी बरसाए गए बम; पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दी चेतावनी

लेबनान की तरफ से Israel पर हमले को लेकर इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी समूहों को जिम्मेदार ठहराया. इजराइल ने शुक्रवार तड़के सुबह गाजापट्टी पर एयरस्ट्राइक की. इजराइल की डिफेंस फोर्स ने एयरस्ट्राइक में दो सुरंगों और दो हथियार बनाने की फैक्ट्रियों को तबाह करने का दावा किया है. इजराइल ने इस ऑपरेशन को ‘द स्ट्रॉन्ग हैंड’ नाम दिया. सेना के मुताबिक इनमें से 25 रॉकेटों को हवा में ही मार गिराया गया. 34 रॉकेट लेबनानी क्षेत्र से इजरायली में दागे गए. इजरायली सेना ने कहा कि वह वर्तमान में गाजा पट्टी पर हमला कर रही है.
एयरस्ट्राइक के बाद गाजा से उग्रवादियों ने भी इजराइल पर रॉकेट दागना शुरू कर दिया, जिसके बाद दक्षिणी इजराइल में एयर रेड साइरन गूंजने लगे. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल पर किए गए रॉकेट हमलों को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है. उन्होंने दुश्मनों को चेतावनी दी कि उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.
Israel के पीएम ने दिखाया सख्त रुख
इजराइल पर हुए रॉकेट हमले के बाद पीएम बेंजामिन नेतान्याहू ने सिक्योरिटी कैबिनेट के साथ मीटिंग की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि हम दुश्मन पर हमला करेंगे और उन्हें हर हमले की कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा था कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद बाहरी खतरों की स्थिति में पूरा इजराइल एक रहेगा. गाजा पट्टी के क्षेत्र में रात 11.15 बजे तीन विस्फोटों की आवाज सुनी गई. हमलों में हमास के ट्रेनिंग वाले कई जगहों को निशाना बनाया गया है.
पहले हमले के आधे घंटे बाद और हमले किए गए. साथ ही इलाके के ऊपर विमानों की गर्जना सुनी गई. यहूदी अवकाश पर इजरायल पर 34 रॉकेट दागे गए. इजराइल पुलिस ने येरूशलम की अल-अक्सा मस्जिद में कार्रवाई की थी. पुलिस के मुताबिक, कुछ फिलिस्तीनियों ने खुद को पटाखों, लाठी और पत्थरों के साथ मस्जिद में बंद कर लिया था और बाहर बैरिकेडिंग लगा दी थी. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को मस्जिद में घुसना पड़ा. इस दौरान नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर और पटाखों से हमला कर दिया. झड़प में एक पुलिसकर्मी समेत 14 लोग घायल हुए थे.
इसे भी पढ़ें: Pakistan Economic Crisis: डूबते को मिला तिनके का सहारा, क्या पाकिस्तान कर पाएगा IMF की शर्तें पूरी?