Israeli–Palestinian conflict: पोप फ्रांसिस बोले, बच्चों की मौत 'विध्वंस' का संकेत
Israeli–Palestinian conflict: पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने रविवार को इस्राइल और फलस्तीनियों के बीच चल रहे युद्ध की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बच्चों की मौत ‘संकेत है कि वे भविष्य का निर्माण नहीं करना चाहते हैं बल्कि विध्वंस करना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने खुद से पूछा, इस नफरत और बदले से आखिर हमें क्या मिलेगा? क्या हम सच में मानते हैं कि हम दूसरे को नष्ट कर शांति प्राप्त कर सकते हैं.
इस दौरान पोप फ्रांसिस ने इस्राइल और फलस्तीनियों के बीच चल रहे युद्ध को लेकर कहा कि ईश्वर के नाम पर जिसने हम सभी इंसानों को बराबर हक, कर्तव्य और सम्मान के साथ बनाया है और भाई की तरह रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपील करता हूं कि इस हिंसा को जल्द से जल्द बंद करें.
सुरक्षा परिषद की एक मुख्य बैठक हो रही आयोजित
अफगानिस्तान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर सुरक्षा परिषद की एक मुख्य बैठक हो रही है. जिसमें इस मामले पर विचार विमर्श किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस बैठक में यूएन महासचिव एंटोनियो गुटारेस समेत मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष संयोजक टॉर वैनेसलैंड शामिल हैं.
बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाशेलेट ने कहा कि पिछले दस दिनों में फिलीस्तीन और इजरायल के इलाकों में तेजी से हालात बिगड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी बड़ी वजह इजरायल द्वारा पूर्वी येरूशेलम की शेख जर्राह बस्ती में फिलीस्तीन परिवारों को जबरन बेदखल करना है.
ये भी पढ़ें: ‘पेन और सफरिंग’ से फैमिली को दूर रखने के लिए शिफ्ट हुआ अमेरिका: प्रिंस हैरी