Japan: टोक्यो में भूकंप आने से हिली धरती, सुनामी लहरें उठने की चेतावनी जारी

 
Japan: टोक्यो में भूकंप आने से हिली धरती, सुनामी लहरें उठने की चेतावनी जारी

Earthquake: जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में आज यानि शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके शाम 6.09 बजे महसूस किए गए हैं. जापान के नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया है कि भूकंप के रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मैग्निट्यूड मापी गई है.

उन्होंने बताया कि भूकंप को लेकर तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. बताया गया है कि भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर के मियाागी क्षेत्र में 60 किलोमीटर अंदर था. भूकंप केंद्र जेएमए के अनुसार इससे करीब एक मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठ सकती हैं. हालांकि भूकंप आने से माल या किसी की जान के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि जापान तीव्र भूकंप प्रवण क्षेत्रों में आता है. इसे प्रशांत महासागर की रिंग ऑफ फायर कहा जाता है. यह दक्षिणपूर्व एशिया से लेकर पूरे प्रशांत तट क्षेत्र तक फैली है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1373208701280997377

मियागी के स्थानीय अधिकारी क्षेत्र में स्थित परमाणु संयंत्र की हालत के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्विस के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है. पिछले साल भी इसी इलाके में जोरदार झटके आए थे. इसमें दर्जनों श्रमिक घायल हो गए थे.  

ये भी पढ़ें: प्लेन में चढ़ते वक़्त तीन पर फिसले अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, वीडियो हुआ वायरल

Tags

Share this story