जापान में अब जल्द होगा तीन दिनों का वीकेंड

 
जापान में अब जल्द होगा तीन दिनों का वीकेंड

क्या हो अगर आपको अपनी नौ से पांच ऑफिस वाली ज़िन्दगी में तीन दिनों का वीकेंड मिले ? है न मज़ेदार ! अमूमन हम भारतीयों में अक्सर अपने परिवार के साथ ज़्यादा समय बिताने की चाह हमेशा बनी रहती है, लेकिन अक्सर नौकरी की भाग दौड़ में हम सभी दिन के कुछ ही घंटे अपने परिवार को दे पाते है या तो रविवारी के दिन को केवल हफ्तेभर की थकान को मिटाने में गुज़ार देते है।

लेकिन गुज़रते कोरोनाकाल के दौर में कुछ देशो ने इस भारी सेडयूल को परिवर्तन करने की मांग रखते हुए नए सुझाव रखे है, उन्ही में से एक देश है जापान। जापान की संसद इस बारे में बहस कर रही है कि क्या कंपनियों को अपने कर्मचारियों को चार दिन काम और तीन दिन के वीकेंड का ऑफर देना चाहिए ?

WhatsApp Group Join Now

उम्मीद है कि इससे कर्मचारियों पर काम का दबाब घटेगा और "कारोशी" का जोखिम कम होगा, जापानी भाषा में इस शब्द का इस्तेमाल अत्यधिक काम के कारण होने वाली मौत के लिए होता है।

वैसे तो जापान के कर्मचारी दफ्तर में बहुत देर तक काम करने और अपनी सालाना छुट्टियां ना लेने के लिए मशहूर हैं, जिसमे कई लोगों को लगता है कि अगर छुट्टी ले ली तो इससे ऑफिस के दूसरे साथियों को परेशानी हो सकती है।

लेकिन कोरोना महामारी के दौर में कई चीजें बदल रही हैं और नए बदलावों की मांग उठ रही है, जापानी संसद में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद कुनिको इनोगुची ने प्रस्ताव रखा है कि पारंपरिक तौर पर सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन काम करने की बजाय कर्मचारियों को सिर्फ चार दिन ही काम करने की अनुमति दी जाए।

कई कंपनियों में पहले ही फ्लेक्सिबल वर्किंग सिस्टम पर अमल हो रहा है, लेकिन कोरोना महामारी ने जापान के कॉरपोरेट कल्चर में बड़े बदलाव के लिए जारी बहस को गंभीर बना दिया है। इस बात के संकेत भी मिल रहे हैं कि तीन दिन के वीकेंड के प्रस्ताव को कर्मचारियों और कंपनियों की तरफ से समर्थन मिलेगा।

जिस तरह से जापान में इस तरह की बहस की वकालत उठी है, हो सकता है ईस्ट एशिया के भी तमाम देशो में आगामी भविष्य में चर्चा उठकर यह बात भारत में भी चर्चा का विषय बने यह तो आने वाला वक़्त ही बता पाएगा।

Tags

Share this story