जापानी पीएम योशिहिदे सुगा कर सकते है जल्द भारत का दौरा, चीन का मुद्दा रहेगा अहम

 
जापानी पीएम योशिहिदे सुगा कर सकते है जल्द भारत का दौरा, चीन का मुद्दा रहेगा अहम

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा अप्रैल के आखिर या मई में भारत आ सकते हैं. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की लगातार बढ़ती आक्रामकता पर लगाम लगाने के लिए उनका यह दौरा जानकारों के अनुसार इस क्षेत्र में भारत-जापान के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने के लिहाज से अहम होगा.

गौरतलब है बीते साल शुरू हुई कोरोना महामारी के बाद से किसी जापानी नेता का यह पहला भारत दौरा होगा. दिसंबर 2019 में जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो अबे और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच गुवाहाटी में होने वाली बैठक को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन की वजह से रद्द करना पड़ा था. उसके बाद से यह किसी जापानी नेता का पहला भारतीय दौरा भी होगा.

WhatsApp Group Join Now

सूत्रों ने बताया कि भारत और जापान दोनों ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और खुला बनाने के प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह पीएम सुगा के भारतीय दौरे का मुख्य एजेंडा हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार वाशिंगटन के दौरे के बाद यात्रा का कार्यक्रम तय हो सकता है. चीन की ओर से चीन सागर के दक्षिण और पूर्व में यथा स्थिति को एकतरफा ढंग से बदलने के प्रयासों के बीच जापान क्षेत्रीय देशों के साथ सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

हालांकि, दोनों देशों के बीच बैठक में अहम मुद्दा चीन ही होगा. जहां एक ओर भारत चीन के साथ एलएसी पर बीते एक साल से गतिरोध का सामना कर रहा है तो वहीं, जापान भील पूर्वी चीन सागर में सेनकाकू द्वीप में चीन की दखलअंदाजी को लेकर चिंतित है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान हिंसा करने वालो पर जमकर बरसी शेख हसीना, कहा- आग से खेल रहे हो, अंजाम बुरा होगा

Tags

Share this story