Jerusalem Terror Attack: यहूदी मंदिर पर अचानक हुआ आतंकी हमला, 7 लोगों की मौत, 10 घायल

 
Jerusalem Terror Attack: यहूदी मंदिर पर अचानक हुआ आतंकी हमला, 7 लोगों की मौत, 10 घायल

Jerusalem Terror Attack: यरूशलम के यहूदी मंदिर में शुक्रवार को गोलीबारी हुई. इसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. आतंकवादी कार से पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से में एक यहूदी पूजा घर के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इमारत के पास पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग की.

इजरायल पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताते हुए कहा कि यह पूर्वी यरूशलम के कब्जे वाले यहूदी क्षेत्र नेवे याकोव में हुआ. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबल तुरंत अलर्ट हो गए. सुरक्षाबलों के मुताबिक हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया गया है. इजरायल ने इसे आतंकी हमला बताया है.

WhatsApp Group Join Now

Jerusalem Terror Attack में हमलावर हुआ ढेर

आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने शहर में मोर्चा संभाला और हमले के थोड़ी ही देर बाद फायरिंग करने वाले बंदूकधारी को ढेर कर दिया गया. इजरायल पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताते हुए कहा कि यह पूर्वी यरूशलम के कब्जे वाले यहूदी क्षेत्र नेवे याकोव में हुआ.

https://twitter.com/ANI/status/1619052829804744705?s=20&t=bvZOxmmhjIpme2IRPz4rJA

गाजा में हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने कहा, यह ऑपरेशन जेनिन में कब्जे का जवाब है. इस हमले की फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने तारीफ की, लेकिन हमले का दावा नहीं किया. घायलों में 70 साल की एक महिला, 20 साल के एक युवक और 14 साल के एक लड़के की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. घायलों को हदासाह माउंट स्कोपस अस्पताल ले जाया गया है.

इसे भी पढ़ें: SCO बैठक में बिलावल भुट्टो जरदारी के शामिल होने पर संशय बरकरार, पहली बार एससीओ की मेजबानी कर रहा है भारत

Tags

Share this story