सऊदी राजकुमार के निर्देश पर हुई थी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या: अमेरिकी रिपोर्ट

 
सऊदी राजकुमार के निर्देश पर हुई थी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या: अमेरिकी रिपोर्ट

पिछले हफ्ते से US इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स की आशंका लगा रही तमाम मीडिया खबरों को कल अमेरिका ने पुख्ता कर कर दिया. अमेरिका ने शुक्रवार (26 फरवरी) को पहली बार सार्वजनिक रूप से सऊदी अरब के राजकुमार प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर असंतुष्ट पत्रकार जमाल खशोगी (Jamal Khashoggi)  की भीषण हत्या को मंजूरी देने का आरोप लगाया है. अमेरिकी रिपोर्ट में पत्रकार को दिए गए दंड के बारे में खुलासा किया है. हालांकि सीधे तौर पर प्रिंस को टारगेट नहीं किया गया है.

जो बाइडेन प्रशासन द्वारा नवगठित एक इंटेलिजेंस टीम की रिपोर्ट में कहा गया है, सऊदी राजकुमार, जो लंबे समय तक अमेरिकी सहयोगी और तेल प्रदाता देश के वास्तविक शासक हैं, ने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी को पकड़ने या मारने के लिए इस्तांबुल (तुर्की) में एक ऑपरेशन को मंजूरी दी थी."

WhatsApp Group Join Now

अमेरिकी अधिकारियों की रिपोर्ट ने कहा गया है कि प्रिंस मोहम्मद के प्रभाव को देखते हुए, यह इस बात की संभावना नहीं थी कि 2018 में की गई हत्या उनकी मंजूरी के बिना हो सकती था.  रिपोर्ट में कहा गया है, यह हत्या "विदेश में मौन असंतुष्टों के लिए हिंसक उपायों का उपयोग करने के लिए राजकुमार के समर्थन के एक पैटर्न" पर भी फिट बैठती है.

ये भी पढ़ें: एफएटीएफ की ‘ग्रे लिस्ट’ में बना रहेगा पाकिस्तान, इमरान खान की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका

Tags

Share this story