Kabul Explosion: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास जोरदार विस्फोट, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
Kabul Explosion: अफगानिस्तान के काबुल में भीषण विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं. इस ब्लास्ट में कितना नुकसान हुआ है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को डाउनटाउन में दाउदजई ट्रेड सेंटर के पास ये धमाका हुआ. इससे पहले भी अफगानिस्तान में कई बड़े बम धमाके हो चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानी बलों की ओर से आत्मघाती हमलावर को मार गिराया गया, जिसके बाद में विस्फोट हुआ. तालिबान पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने इस हमले की पुष्टि की है.
जब से तालिबान का राज फिर स्थापित हुआ है, ये धमाके आम बात हो गई है. हर दूसरे दिन कहीं ना कहीं धमाके होते हैं और कई मासूम लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. बड़ी बात ये है कि जहां इस बार धमाका हुआ है, जनवरी महीने में भी ऐसा ही एक विस्फोट हुआ था जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. काबुल में हुए विस्फोट से हर जगह दहशत फ़ैल गई है.
Kabul Explosion से फैली दहशत
एनजीओ ने ट्वीट में कहा, 'हमारे सर्जिकल सेंटर में एक बच्चे समेत 12 घायल मरीज मिले हैं. 2 अन्य पीड़ितों की पहले ही मौत हो चुकी है.' हाल के महीनों में काबुल और अन्य प्रांतों को आतंकी हमले से निशाना बनाया गया है. कुछ हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने ली है.
इस साल 11 जनवरी को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती बम धमाका हुआ था, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो ग. यह धमाका बुधवार शाम तालिबान के विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के बाहर विस्फोट और गोलियों की आवाजें सुनाई दी थीं.
इसे भी पढ़ें: Ramjan n Pakistan: कंगाल पाकिस्तान का हाल बेहाल, 1600 किलो अंगूर तो 500 के केले, कैसे मनेगा रमजान?