Madhya Pradesh: 23 साल बाद पाकिस्तान से मध्य प्रदेश वापस लौटे प्रहलाद, जानें क्यों हुई थी जेल
दूसरे देश में रह रहा व्यक्ति जब अपने वतन में वापस लौटता तो उसके चेहरे की खुशी ही अलग दिखाई देती है. आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि 23 साल के बाद अपने देश यानि भारत में वापस लौटा है. यह पाकिस्तान (Pakistan) की जेल से रिहा हुए हैं जबकि इनका जुर्म नहीं था लेकिन वहां पर जेल में कैद थे. आइए बताते हैं कि इन्हें किस कारण जेल हुई थी और इनकी गलती क्या थी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले के निवासी प्रहलाद राजपूत (Prahlad Rajput) आज से 23 साल पहले यानि सन 1998 में लापता हो गए थे. जानकारी के मुुताबिक यह मानसिक रूप से कमजोर हैं जिसके कारण यह ऐसे ही लापता हो गए थे. फिर वर्ष 2014 काफी खोजबीन करने पर पता चला कि वह पाकिस्तान की जेल में बंद है.
राज्य सरकार और पुुलिस की कोशिश हुई सफल
इसके बाद प्रहलाद की रिहाई राज्य सरकार, पुलिस विभाग और एसपी सागर ने उन्हें वहां से निकालने के प्रयास तेज किए. सभी उन्हें पाकिस्तान की जेल से बाहर निकालने के लिए लग गए. फिर आखिर में 23 साल बाद प्रहलाद पाक की जेल से रिहा हुए. वह अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत वापस आए हैं. उन्होंने बताया है कि वह गलती से पाकिस्तान चले गए थे. अंत में राज्य सरकार और पुुलिस की कोशिश सफल हुई है.
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया है कि सन 1998 प्रहलाद अचानक लापता हो गए थे जो कि मानसिक रूप से कमजोर हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के प्रहलाद को नया जीवन मिला है, वह 23 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद थे और अब उनकी वतन वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें: चीन का बड़ा फैसला! सप्ताह में महज़ 3 घंटे ही ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे बच्चे, जानें फैसले की वजह?