Marburg Virus: कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है ये वायरस! संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत
Marburg Virus: दुनिया में एक के बाद एक खतरनाक वायरस आ रहे हैं. अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में एक नए वायरस मारबर्ग ने दस्तक दी है. इसके संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 16 संदिग्ध मामले हैं जो बुखार कमज़ोरी दस्त और उल्टी जैसे लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं. WHO ने इक्वेटोरियल गिनी में नए वायरस की वजह से फैली बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. यह कोविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक है. इक्वेटोरियल गिनी में मिले मारबर्ग वायरस के लक्षण इबोला वायरस की तरह हैं और बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.
मारबर्ग वायरस के आम लक्षणों में मरीज को बुखार और छाती में दर्द की समस्या रहती है. यह इतना खतरनाक है कि समय पर इलाज नहीं मिलने पर मरीज की मौत भी हो सकती है. मारबर्ग वायरस बीमारी एक अत्यधिक विषाणुजनित रोग है, जिसमें हेमरैजिक बुखार हो जाता है. इस बीमारी की मृत्यू दर 88 फीसदी है. यह बीमारी इबोला वायरस के परिवार से ही है.
Marburg Virus क्या है?
इबोला की तरह ये मारबर्ग भी चमगादड़ों से आता है और मनुष्यों में सीधे संपर्क के ज़रिए फैलता है. यानी जिस तरह कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति, सतेह और सामान के ज़रिए फैल सकता है, ठीक वैसे ही मारबर्ग रोग भी फैलता है. इस दुर्लभ वायरस की पहली बार पहचान साल 1967 में की गई थी.
WHO ने चेतावनी जारी की है. लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया है. बयान के अनुसार, संक्रमित लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेट करने और बीमारी के लक्षण दिखाने वाले लोगों के इलाज और देखभाल करने के लिए प्रभावित जिलों में एडवांस टीमों को तैनात किया गया है. अब तक इस वायरस के इलाज के लिए कोई टीका या उपचार नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें: Cyclone Gabriel: न्यूजीलैंड में नेशनल इमरजेंसी लागू! आ रहा है चक्रवाती तूफान, 46 हजार घरों की बिजली गुल