हैरान: ऑस्ट्रेलिया में आसमान से हुई 'चूहों की बारिश', वीडियो हुआ वायरल

 
हैरान: ऑस्ट्रेलिया में आसमान से हुई 'चूहों की बारिश', वीडियो हुआ वायरल

ऑस्‍ट्रेलिया से आए चूहों की बारिश के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को दहशत में डाल दिया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक खेत में अनाज रखने का गोदाम साफ किया जा रहा है. इस गोदाम के पंप से मरे हुए और जिंदा चूहे निकल रहे है. चूहों की बारिश का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी साझा किया जा रहा है. कई लोग तो इस वीडियो को देखकर ही डर गए हैं.

टीवी चैनल एबीसी के पत्रकार लूसी ठाकरे ने चूहों की बारिश के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. ठाकरे ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा "गोदाम के अंदर अनाज भरे होने के बाद भी चूहे इसके अंदर घुस गए" उनके इस वीडियो को देखकर अब लोग दहशत में आ गए है.

https://twitter.com/LucyThack/status/1392315030012522497?s=20

'सरकार चूहों के खात्‍मे के लिए काम करे'

बतादें ऑस्ट्रेलिया में प्‍लेग के खतरे को देखते हुए किसान मांग कर रहे हैं कि सरकार चूहों के खात्‍मे के लिए काम करे. सूखे की मार झेल रहे ऑस्‍ट्रेलिया के किसानों का उम्‍मीद बंधी थी कि अच्‍छी बारिश के बाद उनकी कमाई होगी लेकिन चूहों ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है. किसान अब सरकार से वित्‍तीय पैकेज की मांग कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: भारत में तबाही मचा रहा कोरोना वायरस वैरिएंट अब 44 देशों में मिलने की पुष्टि: WHO

Tags

Share this story