सैन्य तख़्तापलट: 'माली' के राष्ट्रपति, पीएम और रक्षा मंत्री को सेना ने किया अरेस्ट
अफ्रीकी देश माली में सैनिकों ने विद्रोह कर दिया है और देश के निवर्तमान राष्ट्रपति बाह एन दाव तथा प्रधानमंत्री मोक्टार ओआने को सोमवार को अरेस्ट कर लिया. खबरों के मुताबिक इस गिरफ्तारी से पहले सरकार में बदलाव करके सेना के दो लोगों को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था. अफ्रीकी यूनियन और संयुक्त राष्ट्र संघ ने अचानक हुए इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है. सैनिकों ने रक्षा मंत्री सौलेमेन डौकौरे को भी अरेस्ट कर लिया है.
माली एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति देख रहा हैं. गौरतलब है पिछले साल ही देश में सैन्य तख्तापलट कर पूर्व राष्ट्रपति को पद से हटा दिया गया था. अफ्रीका महाद्वीप में स्थित माली में हाल ही में नई सरकार का गठन हुआ था. देश के तीन सबसे अहम पदों पर काबिज लोगों की हिरासत को लोग सैन्य तख्तापलट के तौर पर देख रहे हैं.
देश के बड़े इलाके पर अल-कायदा और IS का कब्जा
तीनों लोगों की हिरासत अगस्त में राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीटा के सैन्य तख्तापलट के बाद हुई है. सैन्य तख्तापलट की इस घटना से पश्चिम अफ्रीकी इस मुल्क में अव्यवस्था तेज होने की आशंका है. माली के बड़े इलाके पर पहले से ही अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों का कब्जा है.
बतादें, इस गरीब मुल्क की मदद के लिए पश्चिमी शक्तियों और पड़ोसी देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और सैन्य घुसपैठ ने मदद प्रयासों को जटिल कर दिया है. इस वजह से इलाके में क्षेत्रीय असुरक्षा पैदा हो गई है.
ये भी पढ़ें: समोआ: चुनाव में हारे पीएम ने संसद में लगाया ताला, पहली महिला पीएम को टेंट में लेनी पड़ी शपथ