Miss Universe 2020: म्यांमार की Thuzar Wint Lwin ने दुनिया से म्यांमार के साथ खड़े होने की अपील
मिस यूनिवर्स 2020 (Miss Universe 2020) में भाग लेने वाली म्यांमार (Myanmar) की थूजर विंट ल्विन (Thuzar Wint Lwin) ने रविवार को प्रतियोगिता के दौरान एक जरूरी संदेश दिया है.
उन्होंने मिस यूनिवर्स के मंच का इस्तेमाल करते हुए दुनिया को सैन्य जुंटा के खिलाफ बोलने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों को बताया कि जो भी इनका विरोध करते हैं वो मारे जाते हैं. सैन्य जुंटा म्यांमार की सत्ता पर एक फरवरी से काबिज है.
संदेश में कही ये बात
म्यांमार की थूजर विंट ल्विन ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'हमारे लोग मर रहे हैं. हर दिन सेना द्वारा गोली मार दी जा रही है. मैं सभी से म्यांमार के बारे में आवाज उठाने का आग्रह करना चाहूंगी. तख्तापलट के बाद से मिस यूनिवर्स म्यांमार के रूप में मैं जितना कर सकती हूं बोल रही हूं'. गौरतलब है थूजर विंट ल्विन (Thuzar Wint Lwin) म्यांमार की कई हस्तियों, अभिनेताओं, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और खेल जगत से जुड़े लोगों में से एक हैं जो तख्तापलट का विरोध कर रही हैं.
लोगों से थूजर ने की अपील
बतादें, थूजर विंट ल्विन मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के अंतिम दौर में जगह नहीं बना सकीं, लेकिन उन्होंने सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक का पुरस्कार जीता. उनकी ये पोशाक उत्तर-पश्चिमी म्यांमार के चिन लोगों की जातीय पोशाक पर आधारित थी. बता दें, अपनी नेशनल कॉस्ट्यूम के साथ उन्होंने एक प्लेकार्ड भी लिया था, जिस पर लिखा था, 'म्यांमार के लिए प्रार्थना करें.'
ये भी पढ़ें: Israeli–Palestinian Conflict: पोप फ्रांसिस बोले, बच्चों की मौत ‘विध्वंस’ का संकेत