PM Modi USA Visit: अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करने वाले पहले पीएम होंगे मोदी, जानें दौरे में क्या खास

 
PM Modi USA Visit: अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करने वाले पहले पीएम होंगे मोदी, जानें दौरे में क्या खास

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका का दौरा करेंगे। पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वे भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। उन्हें प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों ने ऐतिहासिक भाषण देने के लिए निमंत्रण दिया है।

पीएम मोदी के दौरे को उत्साहित: जॉन किर्बी

इसी बीच सोमवार को अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कहा कि हम यहां प्रधानमंत्री मोदी के आने की तैयारी कर रहे हैं। जॉन किर्बी ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं है कि इस दौरे पर किसी तरह का फुल एजेंडा फाइनल होगा लेकिन हम पीएम मोदी की अगुवाई के लिए तैयार हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1668337672170139654?s=20

21 से 24 जून के बीच होगा दौरा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा करेंगे। अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग भी इस दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन व प्रथम महिला 21 जून को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। वहीं 22 जून को व्हाइट हाऊस के ही साउथ लॉन में करीब 7000 भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम मोदी संबोधित करेंगे।

अमेरिकी दौरे पर क्या होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के साथ ही वे यूएस की टॉप कंपनियों के सीईओ से भी मिलेंगे। 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर सकते हैं। इस दौरे पर पीएम मोदी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव एंड द सिनेट में ऐतिहासिक भाषण भी देंगे। वे पहले भारतीय पीएम होंगे जो दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- Earthquake: दिल्ली-NCR समेत जम्मू-कश्मीर तक भूकंप के तेज झटके, 5.4 रही तीव्रता

Tags

Share this story