कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों में मौत और गंभीर बीमारियों का खतरा ज्यादा- शोध

 
कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों में मौत और गंभीर बीमारियों का खतरा ज्यादा- शोध

देशभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में अब हैरान कर देने वाली रिसर्च सामने आई है. दरअसल अगर आप कोरोना (Corona virus) से ठीक हो चुके हैं तो भी अगले 6 महीने तक रूप से मौत का जोखिम ज्यादा रहता है.

साथ ही इनमें वह लोग भी शामिल हैं, जिनमें हल्के लक्षण थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी थी. बता दें कि नेचर पत्रिका में गुरुवार को प्रकाशित शोध में अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि यह सामने आया कि आने वाले सालों में दुनिया की आबादी पर इस बीमारी से बड़ा बोझ पड़ने वाला है.

वहीं अमेरिका में वॉशिंगटन विश्वविद्याल में स्कूल ऑफ मेडिसिन के अध्ययनकर्ताओं ने कोविड-19 से संबद्ध विभिन्न बीमारियों की एक सूची भी उपलब्ध कराई है जिससे महामारी के कारण लंबे समय में होने वाले परेशानियों की एक बड़ी तस्वीर भी उभरती है.

रिपोर्ट के मुताबिक शुरू में महज सांस के रोग से जुड़े एक विषाणु के तौर पर सामने आने के बावजूद यह वायरस लंबे वक्त तक शरीर के करीब हर अंग को प्रभावित कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही रिसर्चर के मुताबिक कोरोना से ठीक होने के बाद इसके दुष्प्रभाव लंबे समय तक बने रहे हैं. इनमें सांस की समस्या, दिल की अनियमित धड़कन, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं और बालों का गिरना शामिल हैं.

हालांकि रिसर्चर ने यह भी पाया कि शुरुआती संक्रमण से ठीक होने के बाद बीमारी के पहले 30 दिनों से अगले 6 महीने तक मौत का खतरा 60 प्रतिशत तक ज्यादा होता है. इतना ही नहीं शोधकर्ताओं ने कहा कि इन 6 महीने में कोरोना से ठीक हुए प्रति 1000 मरीजों में 8 लोगों तक की मौत हो सकती है.

ये भी पढ़ें: हवा के रास्ते भी फ़ैल रहा कोरोना, Lancet की स्टडी रिपोर्ट में दावा

Tags

Share this story