Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin का ऐलान, यहां टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन करेंगे तैनात

 
Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin का ऐलान, यहां टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन करेंगे तैनात

Russia Ukraine War:रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है। पुतिन ने कहा कि वो बेलारूस में टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन तैनात करेंगे। पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच पुतिन ने NATO को यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने को लेकर वॉर्निंग दी। पुतिन ने कहा- मेरा ये फैसला न्यूक्लियर ट्रीटी का उल्लंघन नहीं करता है। अमेरिका ने भी की देशों में अपने न्यूक्लियर वेपन तैनात कर रखे हैं और हम भी अब ऐसा ही करेंगे।

रूस परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा

वहीं अमेरिका ने पुतिन के इस फैसले पर कहा कि फिलहाल इसके कोई संकेत नहीं हैं कि रूस परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा। अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी ने कहा- हमें परमाणु हथियार से जुड़ी अपने रणनीति को बदलने का कोई कारण नहीं दिख रहा है। रूस के न्यूक्लियर वेपन इस्तेमाल की भी कोई आशंका नहीं है। हम एक साथ मिलकर NATO देशों की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now

रूस ने बेलारूस में तैनात किया इस्कंदर मिसाइल सिस्टम


पुतिन ने कहा- बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करने के लिए रूस यहां एक स्पेशल स्टोरेज फैलिसिटी बना रहा है। ये काम जुलाई की शुरुआत तक पूरा होगा। हम पहले ही बेलारूस में कई इस्कंदर मिसाइल सिस्टम भेज चुके हैं, जिसमें न्यूक्लियर वॉरहेड लगाए जा सकते हैं। हम बेलारूस को इन हथियारों का कंट्रोल नहीं देंगे। ये सिर्फ वहां तैनात रहेंगे। हमने बेलारूस के 10 एयरक्राफ्ट को टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन ले जाने के लिए सक्षम बना दिया है। अब अगले महीने से हम पायलट की ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Pakistan Flour Crisis: कंगाल पाकिस्तान में गरीब जनता ने 1 किलो आटे के लिए लगाई लंबी लाइन, देखें वीडियो

Tags

Share this story