दुबई में स्टेनलेस स्टील से बनी 'सबसे सुंदर 7 मंजिला इमारत' का हुआ उद्घाटन, देखें Photos

 
दुबई में स्टेनलेस स्टील से बनी 'सबसे सुंदर 7 मंजिला इमारत' का हुआ उद्घाटन, देखें Photos

दुंबई (Dubai) में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के बाद अब वहां पर सबसे खूबसूरत बिल्डिंग (Most Beautiful Building) भी बनकर तैयार हो गई है, इस प्यारी सी इमारत का नाम ‘म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर’ रखा गया है जिसका आज यानि बुधवार को उद्घाटन कर दिया गया है. बता दें कि इस इमारत को जबरदस्त डिजाइन देते हुए स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है.

दरअसल, दुबई में एक भव्य समारोह को आयोजित कर इस इमारत का उद्घाटन किया गया है. यह इमारत सात मंजिला है और जिसकी ऊंचाई 77 मीटर और चौड़ाई की बात करें तो 30 हजार वर्ग मीटर जगह में यह तैयार हुई है. इस शानदार बिल्डिंग को तैयार होने में नौ साल का समय लगा है. यह बुर्ज खलीफा की इमारत से कुछ ही दूरी पर बनी हुई है.

WhatsApp Group Join Now
दुबई में स्टेनलेस स्टील से बनी 'सबसे सुंदर 7 मंजिला इमारत' का हुआ उद्घाटन, देखें Photos

आपको बता दें कि इस बिल्डिंग को ऐसा जबरदस्त डिजाइन, किल्ला डिजाइन के वास्तुकार शॉन किल्ला ने दिया है, जो कि इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर की मदद से बनाया गया है. वहीं गौर करने वाली बात यह है कि ये इमारत स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है इसमें रोबोट के इस्तेमाल से निर्मित 1,024 कलाकृतियां बनाई गई हैं.

दुबई द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि यह संग्रहालय मानवता के भविष्य की रुपरेखा को प्रदर्शित करता है और मानव के विकास में आने वाली चुनौतियों और अवसरों के नवाचार युक्त समाधान की प्रेरणा देता है.

Russia vs Ukraine war update| भारत ने शुरु किया निकासी अभियान| यूक्रेन के लिए बज गई 'खतरे की घंटी'?

https://youtu.be/7WFi6kJ7PC4

ये भी पढ़ें: हमले की आशंका के चलते यूक्रेन में इमरजेंसी लागू, नागरिकों से ‘तुरंत’ रूस छोड़ने का आग्रह

Tags

Share this story