खूंखार आतंकियों का गढ़ बना अफ़ग़ानिस्तान! 35 करोड़ का इनामी आतंकी खलील हक्कानी तालिबान में शामिल

 
खूंखार आतंकियों का गढ़ बना अफ़ग़ानिस्तान! 35 करोड़ का इनामी आतंकी खलील हक्कानी तालिबान में शामिल

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) पर आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद यहां सड़कों पर आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं. हथियार लहरा रहे हैं, लोगों को धमका रहे हैं और पिछले समय में अमेरिका (US) की मदद करने वालों को ढूंढ-ढूंढ कर मार रहे हैं. इस बीच अमेरिका का मोस्ट वांटेड आतंकी खलील हक्कानी (Khalil Haqqani) काबुल की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दिया. बतादें, खलील हक्कानी के सिर पर 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 37 करोड़ 15 लाख 8 हजार 500 रुपये का इनाम है.

सूत्रों के अनुसार आज सुबह हक्कानी ने काबुल की पुल-ए-खिश्ती मस्जिद में लोगों को तालिबान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई. इस दौरान करीब 100 लोग मस्जिद में मौजूद रहे. शपथ के बाद आतंकी खलील हक्कानी ने कहा कि अफगानिस्तान की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी हक्कानी ने कहा कि सुरक्षा के बिना जिंदगी नहीं चलेगी. खलील हक्कानी ने कहा कि हम सुरक्षा देंगे. इस दौरान उसने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों को व्यापार और शिक्षा के लिए भी हमलोग काम करेंगे. उसने कहा कि महिलाओं और पुरुषों में भेदभाव नहीं किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

कौन है आतंकी खलील हक्कानी?

आपको बतादें कि हक्कानी नेटवर्क की स्थापना साल 1970 में जलालुद्दीन हक्कानी ने की थी. कहा जाता है कि 2001 में तारा बोरा से भागने में ओसामा बिन लादेन की मदद हक्कानी नेटवर्क ने ही की थी. बता दें कि खलील हक्कानी, हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी का भाई है. वह आतंकी संगठन के लिए फंड इकट्ठा करने का काम करता है. खलील हक्कानी तालिबान के डिप्टी लीडर सिराजुद्दीन हक्कानी का चाचा भी है. गौरतलब है खलील हक्कानी को अमेरिका और यूएन आतंकी घोषित कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा कौन से देश अफगान नागरिकों की मदद के लिए आगे आए, अब शरणार्थियों के भविष्य का क्या होगा

Tags

Share this story