'मिसेज श्रीलंका' प्रतियोगिता के दौरान हुआ बवाल, लाइव कार्यक्रम के दौरान विजेता के सर से छीना गया क्राउन

 
'मिसेज श्रीलंका' प्रतियोगिता के दौरान हुआ बवाल, लाइव कार्यक्रम के दौरान विजेता के सर से छीना गया क्राउन

श्रीलंका में मिसेज श्रीलंका (Mrs Sri Lanka) प्रतियोगिता के दौरान रविवार को जमकर हंगामा देखने को मिला. इस ब्‍यूटी क्‍वीन प्रतियोगिता में व‍िजेता बनीं पुष्पिका डी सिल्‍वा के सिर पर पहनाए गए ताज को वर्तमान म‍िसेज वर्ल्‍ड कैरोल‍िन जूरी (Caroline Jurie) ने स्‍टेज पर ही छीन लिया. कैरोलिन ने कहा कि वह यह ताज अपने सिर पर इसलिए नहीं रख सकती हैं क्‍योंकि वह तलाकशुदा हैं. ताज निकाले जाने के दौरान पुष्पिका के सिर में घाव हो गया और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाना पड़ा.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है. कैरोलाइन ने दर्शकों से कहती हुई नज़र आ रही है, ''प्रतियोगिता का एक नियम है जो उन महिलाओं को रोकता है जो तलाकशुदा हैं, इसलिए मैं ये ताज दूसरे नंबर की प्रतियोगी को दे रही हूं.'' ये कहते हुए उन्होंने डी सिल्वा के सिर से ताज उतारा और पास में खड़ी दूसरे नंबर की प्रतियोगी को पहना दिया. इस घटना के बाद डी सिल्वा रोते हुए मंच से चली गईं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SriLankaTweet/status/1379012935796682755?s=20

ताज निकालने के दौरान घायल हुई डी सिल्‍वा का स्‍थानीय अस्‍पताल में इलाज क‍िया गया. डी सिल्‍वा ने फेसबुक पर पोस्‍ट लिखकर कहा कि यह पूरी घटना उनके साथ अन्‍याय और अपमान है. उन्‍होंने कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई करेंगी. डी सिल्‍वा ने कहा कि वह अपने पति से अलग हुई हैं लेकिन वह अभी तलाकशुदा नहीं हैं.

उन्‍होंने आगे कहा, 'एक असली क्‍वीन वह महिला नहीं होती जो दूसरे का ताज छीनती है, बल्कि वह महिला होती है जो चुपचाप दूसरी महिला के सिर पर ताज पहनाती है' इस घटना के दो दिन बाद आयोजकों ने मंगलवार उन्हें ये ख़िताब वापस कर दिया और माफ़ी माँगी.

मिसेज श्रीलंका वर्ल्ड के राष्ट्रीय निदेशक, चंडीमल जयसिंघे ने बीबीसी को बताया कि मंगलवार को श्रीमती डी सिल्वा को ताज लौटा दिया गया. उन्होंने कहा, '' कैरोलाइन जूरी ने मंच पर जो व्यवहार किया वह अपमानजनक था और हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बांगलादेश में 5 से 11 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन

Tags

Share this story